newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: लाइव लोकेशन शेयर करने के नाम पर भड़क पड़ती है पत्नी, पता नहीं क्या छिपा रही है? मैं क्या करूं…

अनसुनी कहानियां: संजय का कहना है कि जब भी वो अपनी पत्नी से लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए कहती हैं तो वो अजीब व्यवहार करती है और गुस्सा करती है।

नई दिल्ली। वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती रहती हैं और परेशानियां को सुलझाकर ही रिश्ता मजबूत बनता है। लेकिन कई बार कुछ छोटी-छोटी परेशानिया रिश्ते में इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। ऐसी ही एक पारिवारिक समस्या लेकर हमारे पाठक हमारे पास आए हैं जिनका नाम हैं संजय(बदला हुआ नाम)। संजय अपनी पत्नी की कुछ चीजों से नाराज हैं और वो समझ नहीं पाते हैं कि परिस्थितियों को कैसे डील करे। संजय चाहते हैं कि उसके सवालों के जवाब भी मिल जाए और रिश्ता खराब भी न हो। पहले जानते हैं संजय का सवाल और उसके बाद एक्सपर्ट की राय भी।

अपनी पत्नी के व्यवहार से परेशान हैं पाठक

संजय का कहना है कि जब भी वो अपनी पत्नी से लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए कहती हैं तो वो अजीब व्यवहार करती है और गुस्सा करती है। हालांकि मैं सिर्फ उसकी सेफ्टी और वो सेफ है या नहीं..ये जानने के लिए लोकेशन मांगता हूं। मेरे लाइव लोकेशन मांगते ही वो भड़क जाती है। मुझे समझ नहीं आता कि उसका बर्ताव हमारे लिए क्यों बदल जाता है। मैं अपनी पत्नी को कहीं भी आने-जाने से मना नहीं करता हूं। बस मैं उससे लोकेशन जानने की कोशिश करता हूं तो वो भड़क जाती है और लड़ने लगती है.। मैं क्या करूं।इस सवाल पर हमारे एक्सपर्ट की राय है कि चिंता की भावना में ऐसा होता है कि हम अपने पार्टनर की हर छोटी-छोटी चीज को जानना चाहते हैं। ऐसे में बार-बार किए गए सवाल पार्टनर को असहज कर देते हैं। इससे रिश्ते में प्यार और सम्मान की भावना कम हो जाती है।

रिश्ते में है स्पेस की जरूरत

एक्सपर्ट कहते हैं कि कुछ रिश्ते में लोग हर छोटी-छोटी चीज को शेयर करना पसंद करते हैं जबकि कुछ लोग रिश्ते में थोड़ा स्पेस और आजादी चाहते हैं। आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। आपके रिश्ते में आपकी पत्नी हर बात छोटी को शेयर करना महत्वपूर्ण नहीं समझती है और थोड़ा मी स्पेस चाहती हैं। आप वैसे तो अपनी पत्नी को कई जाने से नहीं रोकते हैं लेकिन आपको हर जगह की जानकारी चाहिए। ऐसे में पार्टनर का आपके प्रति विश्वास कम हो जाएगा। तो बार-बार एक ही चीज को दोहराना बंद करें और पत्नी को मौका दें कि वो अपनी बात आगे रखे।