newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World AIDS Vaccine Day 2021: वर्ल्ड एड्स वैक्सीन दिवस आज, जानें इसका इतिहास और इस साल की थीम

World AIDS Vaccine Day 2021: पूरा दुनिया में हर साल आज के दिन वर्ल्ड एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day 2021) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद है कि लोगों में इस वायरस की वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ें और एड्स के प्रति शिक्षित हो।

नई दिल्ली। पूरा दुनिया में हर साल आज के दिन वर्ल्ड एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day 2021) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद है कि लोगों में इस वायरस की वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ें और एड्स के प्रति शिक्षित हो।

hiv aids

इसके साथ ही ये दिन उन डॉक्टर्स, वैज्ञानिकों को भी समर्पित है जो इसकी रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत हैं फिर चाहे वो शोध हो या टीके का निर्माण। इस दिन को एड्स वैक्सीन अवेयरनेस डे (AIDS Vaccine Awareness Day) के नाम से भी जाना जाता है।

वर्ल्ड एड्स वैक्सीन दिवस का इतिहास

क्या आपको पता है कि वर्ल्ड एड्स वैक्सीन डे को मनाने का विचार राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के एक भाषण से आया था। जी हां, साल 1997 में क्लिंटन ने 18 मई को मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी में एक भाषण दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था, “सिर्फ HIV टीका ही एड्स के खतरे को कम कर सकती है।”

aids

वर्ल्ड एड्स वैक्सीन दिवस 2021 की थीम

विश्व एड्स वैक्सीन दिवस 2021 की थीम है- ‘वैश्विक एकजुटता, साझा जिम्मेदारी’।