newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आत्मनिर्भर भारत के लिए कैसी है सरकार की तैयारी जानें यहां सब कुछ…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया संबोधन में ‘एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण’ का वादा किया है। पीएम मोदी का ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’, उनकी पार्टी की मूल अवधारणा के अनुसार एक महत्वकांक्षी परियोजना है जिसका उद्देश्य सिर्फ़ कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभावों से लड़ना नहीं, बल्कि भविष्य के भारत का पुनर्निर्माण करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के बारे में आज वित्त मंत्रालय ने विस्तार से ब्यौरा दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में विस्तार से जानकारी देते हुए लघु एवं कुटीर उद्योगों (एमएसएमई) को लेकर राहत भरी घोषणाएं कीं। साथ ही कर्मचारियों के ईपीएफ योगदान और टीडीएस में भी बड़ी राहत का एलान किया।