newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पैरा एथलीट टीकाराम की कोविड-19 से मौत, केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू ने जताया शोक

51 साल के टीकाराम को बुखार और खांसी थी और उन्हें 29 जून को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि टीकाराम के परिवार में पत्नी के अलावा 2 बच्चे हैं।

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरण किरण रिजिजू ने पूर्व पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम की कोविड-19 से हुई मौत पर शोक जताया है। रमेश 51 साल के थे। रमेश देश के पहले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी थे जिन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उनका गुरुवार को बेंगलुरू के एक प्राइवेट अस्पताल में दो सप्ताह कोविड-19 से जूझने के बाद निधन हो गया।

Tikaram
रिजिजू ने लिखा, “पूर्व पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टिकाराम के निधन की खबर सुनक काफी दुखी हूं। मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं और दुआ करता हूं।” रिजिजू ने लिखा, “उन्हें 2002 में अर्जुन अवार्ड मिला था। रमेश टिकाराम की जिन्होंने देश को गर्व करने का मौका दिया, वह कोरोनावायरस से लड़ाई हार गए।” रमेश अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं।

Kiren Rijiju

51 साल के टीकाराम को बुखार और खांसी थी और उन्हें 29 जून को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि टीकाराम के परिवार में पत्नी के अलावा 2 बच्चे हैं। टीकाराम के दोस्त केवाई वेंकटेश ने बताया कि इस खिलाड़ी ने 2001 में देश में अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट को लाने में अहम भूमिका निभाई थी।