newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SA: इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिला मौका

South Africa Squad Announced: टी20 और वनडे टीम से बावुमा और रबाडा को आराम दिया गया है, जबकि टेस्ट से दोनों खिलाड़ी वापसी करेंगे। बावुमा की टेस्ट टीम की कप्तानी भी करते हुए दिखेंगे। बावुमा की अनुपस्थिति में टी 20 और वनडे में एडन मार्करम को टीम की कमान संभालेंगे।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का पहला विदेशी दौरा साउथ अफ्रीका का रहने वाला है। BCCI ने कुछ दिन पहले अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलने है। तीन ही फॉर्मट में भारत के अलग-अलग कप्तान होंगे। टी-20 की कप्तानी सूर्या कुमार यादव करते हुए दिखेंगे। वहीं वनडे की कप्तानी केएल राहुल करेंगे और साथ ही वनडे में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। टेस्ट टीम से सीनियर खिलाड़ी पुजारा और रहाणे को बाहर किया गया है। इस बीच अब मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ होने वाले इस श्रृखंला के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

टी20 और वनडे टीम से बावुमा और रबाडा को आराम दिया गया है, जबकि टेस्ट से दोनों खिलाड़ी वापसी करेंगे। बावुमा की टेस्ट टीम की कप्तानी भी करते हुए दिखेंगे। बावुमा की अनुपस्थिति में टी 20 और वनडे में एडन मार्करम को टीम की कमान संभालेंगे। टेस्ट मैच की तैयारी के लिए अफ्रीका ने अपने अहम खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्ज़ी, मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी को शुरुआती 2 टी 20 मुकाबले से आराम दिया है, साथ ही टेस्ट में 3 नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है।

वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेनरिक क्लासेन को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है जबकि तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। भारत के साथ होने वाले मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका की टीम कुछ इस तरह है-

3 टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स।

वनडे के लिए साउथ अफ्रीका टीम 

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स।

2 टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेने।