newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

David Warner Helicopter Entry: ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से एंट्री मार डेविड वार्नर ने लूटी महफिल, Video वायरल

David Warner To Get Heroic Helicopter Entry At Sydney: डेविड वार्नर का हेलीकॉप्टर से लैंड करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं, साथ ही तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर बॉलीवुड स्टाइल में हेलीकाप्टर से ग्राउंड में एंट्री मार के हर जगह सुर्खियां बटोर रहे हैं। आपको बता दें कि आज बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच एक बड़ा मुकाबला है। डेविड वार्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे खेलों को अलविदा कह दिया था।  जानकारी के अनुसार, डेविड वार्नर हंटर वैली में अपने भाई की शादी में शरीक होने गए थे। जिसके बाद वो वहां से सीधे मैदान में हेलीकाप्टर से फिल्मी अंदाज़ में एंट्री मारी। इस एंट्री की सबसे ख़ास बात यह रही है कि डेविड वार्नर का हेलीकॉप्टर उसी जगह उतरा जहां उनके लिए कुछ दिन पहले “थैंक्स डेव” लिखा गया था।

लोगों के रिएक्शन

डेविड वार्नर का हेलीकॉप्टर से लैंड करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं, साथ ही तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। आइए नजर डालते है कुछ सोशल मीडिया रिएक्शन पर…

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एक्स हैंडल से फोटो शेयर करते हुए  लिखा, क्रिकेट मैच के लिए स्टाइल में दिखे।

@RVCJ_FB नाम के यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, हॉलीवुड स्टाइल में एंट्री मारते हुए वार्नर।

@ImTanujSingh नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए इसे डेविड वॉर्नर की ग्रैंड एंट्री बताया। 

आपको बता दें डेविड वार्नर को ऑस्ट्रेलिया सहित भारत में भी खूब प्यार मिलता है। वार्नर आए दिन भारतीय गानों पर रील बनाते रहते हैं। डेविड अभी बिग बैश लीग में व्यस्त है और जल्द ही आईपीएल 2024 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे।

डेविड वार्नर के टेस्ट और वनडे रिकार्ड्स

डेविड वॉर्नर ने अपने करियर में 112 टेस्ट और 161 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट की 205 पारियों में उन्होंने 8,786 रन बनाए। जबकि वनडे की 159 पारियों में 6, 932 रन बनाए है।