newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत से तिलमिलाए अफरीदी ने उठाया था ICC पर सवाल, अब पाक खिलाड़ी को मिला मुंहतोड़ जवाब

रोजन बिन्नी ने शाहिद अफरीदी द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत व अनुचित बताया है। इसके अलावा उन्होंने शाहिद अफरीदी द्वारा आईसीसी के भारत के प्रति झुकाव पर कहा कि मैं यह नहीं मानता हूं। यह सरासर गलत है। आईसीसी सभी टीमों के साथ बराबरी का बर्ताव करती है। किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाता है।

नई दिल्ली। बीते दिनों टी-20 विश्व कप मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया था। जिसके बाद भारतीय प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भारतीय टीम को चौतरफा बधाइयां मिल रही थीं, लेकिन इस बीच हमेशा की तरह पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भारत की जीत हजम नहीं कर पाए और उन्होंने उल्टा सीधा बयान दे डाला। चलिए, बात उल्टा सीधा बयान देने तक सीमित रहती, तो आज माजरा उतना संजीदा नहीं होता, जितना की आज बन चुका है। जी हां….भारत की जीत से तिलमिलाए शाहिद ने तैश में आकर आईसीसी को ही सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया। शाहिद ने कहा कि आईसीसी हमेशा से भारत के पक्ष में ही फैसला लेता है। भारत अगर मैदान में होता है, तो आईसीसी पर ना जाने कौन-सा दबाव होता है। उधर, इस बार जब मैच भारत-बांग्लादेश के बीच था, तो जाहिर है कि आईसीसी भारत के पक्ष में ही फैसला लेगा।

शाहिद अफरीदी ने ICC पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- यह एकदम साफ है... भारत खेल  रहा है - t20 world cup 2022 shahid afridi accuses icc of being biased for  india reaches

बहरहाल, शाहिद द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर अब आईसीसी का रिएक्शन सामने आया है। वहीं, अब आईसीसी ने शाहिद अफरीदी की बोलती बंद कर दी है। जिस तरह से वो बीते दिनों चप्पड़-चप्पड़ करके आईसीसी के बारे में बोले जा रहे थे, उसका बदला खुद सूद समेत आईसीसी के प्रमुख रोजर बिन्नी ने ले लिया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर शाहिद ने अपने बयान में क्या कुछ कहा है…!

रोजन बिन्नी ने शाहिद अफरीदी द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत व अनुचित बताया है। इसके अलावा उन्होंने शाहिद अफरीदी द्वारा आईसीसी के भारत के प्रति झुकाव पर कहा कि मैं यह नहीं मानता हूं। यह सरासर गलत है। आईसीसी सभी टीमों के साथ बराबरी का बर्ताव करती है। किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाता है। हम सभी फैसले आईसीसी द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के आधार पर ही लेते हैं ना की टीमों को देखकर। बता दें कि रोजर बिन्नी से शाहिद अफरीदी द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर पूछे गए थे। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर भारत- बांग्लादेश मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ था कि जिसे लेकर शाहिद ने आईसीसी पर ही सवाल उठा दिए। आइए, विस्तार से जानते हैं।

BCCI Electoral Officer Rejects Objections Against Roger Binny Nomination  For Board President | रोजर बिन्नी का BCCI अध्यक्ष बनने का रास्ता हुआ साफ,  चुनाव अधिकारी ने खारिज की आपत्ति

दरअसल, भारत-बांग्लादेश मैच के बारे में शाहिद अफरीदी ने कहा था कि ग्राउंड गीला था। शाहिद का आरोप है कि अंपायर ने महज विराट के कहने पर ही वाइड बॉल दे दी थी। फैक थ्रो पर भी एक्शन नहीं लिया गया। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि आईसीसी का झुकाव भारत की ओर था। जिस पर आज आईसीसी का रिएक्शन सामने आया है और आप देख सकते हैं कि कैसे आईसीसी ने पाक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की बोलती बंद करके रख दी है। अब ऐसी स्थिति में इस पूरे प्रकरण पर बतौर पाठक आपका क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम