newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AFG 2nd T20: टीम इंडिया ने 6 विकेट से अफगानिस्तान को चखाया हार का स्वाद, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी की रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और विरोधी टीम अफगानिस्तान को गेंदबाजी का न्योता दिया। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे गुलबदीन नैब ने अपनी टीम को 57 रन का योगदान देकर रनों के पहाड़ को विशाल करने की कोशिश की।

नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी की रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और विरोधी टीम अफगानिस्तान को गेंदबाजी का न्योता दिया। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे गुलबदीन नैब ने अपनी टीम को 57 रन का योगदान देकर रनों के पहाड़ को विशाल करने की कोशिश की। लेकिन उनकी इस कोशिश को भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भलीभांति नाकाम किया। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी करने उतरे अर्शदीप सिंह ने अफगानिस्तान के एक या दो नहीं, बल्कि तीन बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना किया। इस तरह से गेंदबाजों और बल्लेबाजों के अहम योगदान के बलबूते टीम इंडिया ने 6 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर अफगानिस्तान को हार का स्वाद चखा दिया।

 

आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 173 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं, टीम इंडिया ने 15.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर इस मैच को अपने नाम कर लिया।

यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को जीत की दहलीज में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की । यशस्वी ने 68 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि शिवम ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्के भी लगाए। वहीं, विराट कोहली ने 29 रनों का योगदान दिया।