newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने आई लीग के नए क्लबों के लिए बोली आमंत्रित की

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ, एआईएफएफ ने नए क्लबों के लिए निविदाएं आमंत्रित की है, जो 2020 के बाद आई-लीग से जुड़ेंगे। एआईएफएफ ने एक बयान में कहा कि बोलियां नई दिल्ली, रांची, जयपुर, जोधपुर, भोपाल, लखनऊ और अहमदाबाद जैसे शहरों से आमंत्रित की गई है।

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ, एआईएफएफ ने नए क्लबों के लिए निविदाएं आमंत्रित की है, जो 2020 के बाद आई-लीग से जुड़ेंगे।

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा कि बोलियां नई दिल्ली, रांची, जयपुर, जोधपुर, भोपाल, लखनऊ और अहमदाबाद जैसे शहरों से आमंत्रित की गई है।

आमंत्रित निविदाओं के अनुसार, जो भी बोली हासिल करेगा, उसे 2020 के बाद से नए फुटबाल क्लब को चलाने का अधिकार दिया जाएगा। बोली हासिल करने वाले क्लब के पास एएफसी क्लब जैसी प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने का मौका होगा।

Football

निविदा के निमंत्रण को राष्ट्रीय राजधानी में फुटबाल हाउस से 10 से 20 जून के बीच चार लाख रुपये के भुगतान पर प्राप्त किया जा सकता है।