newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs SA: अपनी बैटिंग पोजीशन पर केएल राहुल ने दी बड़ी जानकारी, कोहली पर दिया ये बयान

India vs South Africa ODI Series: केएल राहुल को सीरीज का कप्तान बनाया गया है। सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बैटिंग पोजीशन का खुलासा कर किया। केएल राहुल मैच की ओपनिंग करते दिखेंगे

नई दिल्ली। 19 जनवरी से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे (ODI) सीरीज शुरू हो रही है। वनडे टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल चोटिल होने के चलते मैच नहीं खेलेंगे। इसी बीच केएल राहुल को सीरीज का कप्तान बनाया गया है। सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बैटिंग पोजीशन का खुलासा कर किया। केएल राहुल मैच की ओपनिंग करते दिखेंगे। राहुल वनडे में भारत के लिए अलग-अलग पोजीशन पर खेल चुके हैं, लेकिन इस बार रोहित शर्मा के नहीं होने के चलते वे शुरुआती तौर पर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरेंगे। आपको बता दें कि T-20 में राहुल पहले भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते रहे हैं। साल 2021 में हुए T20 वर्ल्ड कप में शिखर धवन के बाहर होने के बाद राहुल ने ही ओपनिंग की थी।

टेस्ट कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

मीडिया से रूबरू हुए केएल राहुल ने कहा, “पिछले 14 से 15 महीने से मैं नंबर-4 या फिर नंबर-5 पर खेल रहा था। जहां टीम को मेरी जरूरत थी, लेकिन अभी रोहित नहीं है। ऐसे में मैं टॉप ऑर्डर में खेलूंगा।” इसके साथ ही टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर राहुल ने कहा, अगर मुझे ये जिम्मेदारी दी जाती है, तो मुझे खुशी होगी।

KL RAHUL 1

विराट कोहली को लेकर क्या बोले राहुल?

केएल राहुल ने विराट कोहली को लेकर कहा कि उन्होंने जीत को लेकर हमारा भरोसा बढ़ाया है। राहुल ने विराट को टीम के लिए शानदार कप्तान बताया। उन्होंने आगे कहा कि, “मैं वैसा खिलाड़ी नहीं हूं, जिसके पास बहुत सारी योजनाएं हों। मैं एक समय में एक गेम पर ही ध्यान दे रहा हूं। मैंने इसी तरह क्रिकेट खेली है और टीम को भी इसी तरह आगे ले जाने को तैयार हूं।”

कितने बजे शुरू होगा मैच?

वनडे सीरीज के पहले दो मैच बोलैंड पार्क में खेले जाएंगे। वहीं तीसरा और आखिरी मैच केपटाउन में खेला जाएगा। पहले मैच की शुरुआत कल दोपहर दो बजे होगी।