newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CWG 2022: अमित पंघाल का फाइनल पंच, अब गोल्ड पर होंगी नजरें

नई दिल्ली। करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए अमित पंघाल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के  48-51 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में जांबिया के पैट्रिक चिनयेंबा को 5-0 से हराकर भारत के फिलहाल सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है। आज कॉमनवेल्थ का 9वां दिन है और इसकी शरुआत अच्छी …

नई दिल्ली। करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए अमित पंघाल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के  48-51 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में जांबिया के पैट्रिक चिनयेंबा को 5-0 से हराकर भारत के फिलहाल सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है। आज कॉमनवेल्थ का 9वां दिन है और इसकी शरुआत अच्छी होती हुई दिखाई दे रही है।

फिलहाल अब अमित पंघाल से फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदें होंगी। कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ही भारतीय खेल प्रेमियों को इस स्टार खिलाड़ी से गोल्ड की उम्मीद थी। अब उनके आत्मविश्वास को देखकर लग रहा है कि अमित एक और गोल्ड भारत की झोली में डाल सकते हैं। सेमीफाइनल के दौरान अमित पंघाल ने काफी सूझबूझ के साथ विरोधी कर हराने का काम किया है। इसको देखकर यह कह सकते हैं कि अगर अमित अपने फाइनल मैच में भी इसी तरह की फॉर्म में रहेंगे तो गोल्ड जीतना भी उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। बता दे वर्तमान में अमित पंघाल दुनियां के सर्वश्रेष्ठ खिलड़ियों में से एक हैं।