newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शिखर धवन होंगे कप्तान, इन दिग्गज खिलाड़ियों को दिया आराम

IND vs WI: वेस्टइंडीज का दौरा भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे के बाद करेगी। इस दौरान भारतीय टीम को वेस्टइंडीज की टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी-20 के मुकाबले खेलने हैं। टी-20 में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे और उपकप्तान रविंद्र जडेजा होंगे।

नई दिल्ली। टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे (England Tour) पर है। जहां पर उसने बीते बुधवार को ही अपना टेस्ट मैच खत्म किया है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने जीत दर्ज की। इसके बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को इंग्लैंड के साथ 3 टी-20 और 3 वनडे मैच भी खेलने है। इन सब के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वेस्टइंडीज दौरे (West Indies) के लिए भी ऐलान हो चुका है। वेस्टइंडीज (West Indies) का दौरा भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे के बाद करेगी। बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान भारतीय टीम को वेस्टइंडीज की टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी-20 के मुकाबले खेलने हैं। वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) करेंगे और उपकप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) होंगे।


वनडे शेड्यूल

पहला वनडे- 22 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद

दूसरा वनडे- 24 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद

तीसरा वनडे  27 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद

टी-20 शेड्यूल

पहला टी20-   29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद
दूसरा टी20-   1 अगस्त, वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो
तीसरा टी20-  2 अगस्त, वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो
चौथा टी20-  6 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
पाचवा टी20- 7 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

shikhar dhawan

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने 22 जुलाई से होने वाली वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया है। इसके अलावा ऋषभ पंत भी इस सीरीज में नजर नहीं आएंगे। वनडे सीरीज के बाद 29 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। टी-20 मैच का आखिरी मैच 7 अगस्त को होगा।