newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL Bhojpuri Commentary: रवि किशन की भोजपुरी कमेंट्री ने अंग्रेजी और हिंदी भाषा को TRP में दी मात, एक्टर बोले- यह मेरी मातृभाषा को सम्मान

IPL Bhojpuri Commentary: रवि किशन ने इस पर खुलकर बात करते हुए कहा हैं कि “मैं क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं और मैं भोजपुरी टीम के साथ खेलता भी हूं। जहां मेरे साथी सांसद मनोज तिवारी और अन्य खिलाड़ी भी क्रिकेट खेलते हैं। खेल की बारीकियां मेरे खेलने के अनुभव के साथ स्वाभाविक रूप से मेरे पास हैं। मेरी मातृभाषा में इस खेल की कमेंट्री करना मेरे लिए सौभाग्य की बात हैं।”

नई दिल्ली। इस बार आईपीएल में सबसे ज्यादा हाइलाइट में रहने वाली चीज थी भोजपुरी भाषा में इसका प्रसारण, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आइपीएल में इस बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण किया गया हैं। ये भाषाएं उत्तरप्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों नें व्यापक रूप से बोली जाती हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि भोजपुरी भाषा में कमेंट्री बीजेपी के सासंद रवि किशन कर रहे हैं। रवि किशन एक भोजपुरी एक्टर भी हैं। अब भोजपुरी की कमेंट्री पर बात करते हुए रवि किशन ने अपने दिल का हाल बयान किया हैं, तो चलिए जानते हैं क्या हैं वह-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

आइपीएल कमेंट्री पर बोले रवि किशन

दरअसल, रवि किशन ने इस पर खुलकर बात करते हुए कहा हैं कि “मैं क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं और मैं भोजपुरी टीम के साथ खेलता भी हूं। जहां मेरे साथी सांसद मनोज तिवारी और अन्य खिलाड़ी भी क्रिकेट खेलते हैं। खेल की बारीकियां मेरे खेलने के अनुभव के साथ स्वाभाविक रूप से मेरे पास हैं। मेरी मातृभाषा में इस खेल की कमेंट्री करना मेरे लिए सौभाग्य की बात हैं।” आपको बता दें कि रवि किशन पहले और इकलौते आईपीएल भोजपुरी के कमेंटेटर हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanzie Creation (@tanzie_creation)

मैं अपनी मातृभाषा के लिए कुछ भी करूंगा

रवि किशन ने आगे कहा कि “उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों सहित देश भर में करीब 25 करोड़ लोग शामिल हैं, जो भोजपुरी बोलते हैं बोलने के साथ-साथ उसे महसूस भी करते हैं। इसलिए यह मेरा फर्ज हैं कि मैं अपनी मातृभाषा भोजपुरी का प्रचार पूरे देश में करूं और आगे भी मैं इसके लिए जो कर सकता हूं करूंगा।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

इसके अलावा रवि किशन ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट भी साझा किया हैं जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। बीजेपी सांसद रवि किशन ने लिखा- “ई बैट ना ह, ई लाठी ह , ई खिलाड़ी खांटी ह, बाउंड्री पर सबके लगा के देख ल, ई हिंदुस्तान के माटी ह !!” वहीं रवि किशन ने यह भी कहा कि उन्हें बहुत सी जगह से लोगों के कॉल आए हैं जिन्होंने उनकी कमेंट्री की तारीफ की हैं। अभिनेता ने कहा कि मुझे अच्छा लगा ये जानकर कि भोजपुरी कमेंट्री को लोग इतना प्यार दे रहे हैं और इसकी टीआरपी रेटिंग हाई जा रही हैं।