newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kevin O’Brien Retirement: आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन ओब्रायन का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, कई अहम रिकॉर्ड हैं इस खिलाड़ी के पास

Kevin O’Brien: ओब्राइन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने अपनी टीम आयरलैंड को एशोसिएट देशों की सूची से बाहर निकालकर टीम को टेस्ट देश का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

नई दिल्ली। क्रिकेट को जेंटलमैन का खेल कहा जाता है और इसी खेल के एक जेंटलमैन केविन ओब्रायन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 38 साल के महान हरफनमौला खिलाड़ी केविन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए दी। ओब्राइन ने पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि वह 16 साल के अपने करियर को विराम देकर संन्यास ले रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने टीम मैनेजमेंट से नाराजगी को भी जाहिर करते हुए कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया में इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद संन्यास लेना चाहते थे, लेकिन पिछले एक साल ये उनकी टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया। ये ही वजह है कि वो अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहे हैं।

obrion

आईसीसी वर्ल्ड कप से लगाया सबसे तेज शतक

ओब्राइन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने अपनी टीम आयरलैंड को एशोसिएट देशों की सूची से बाहर निकालकर टीम को टेस्ट देश का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इसी खिलाड़ी के नाम दर्ज है। इस दौरान ओब्रायन ने 50 गेदों में धमाकेदार शतक लगाकर कुल 113 रन की बनाए थे और इस मैच को आयरलैंड की टीम जीती भी थी।


ओब्रायन की उपलब्धियां

आयरलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम क्रिकेट में कई उपलब्धियां हैं। इन्ही में से कुछ इस प्रकार हैं।- वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड, आयरलैंड के लिए टेस्ट मैच में एकमात्र शतक लगाने वाले बल्लेबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले एकमात्र आयरलैंड के बल्लेबाज, आयरलैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे क्रिकेटर, टी-20 में अपने देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे क्रकेटर जैसे कई अन्य अमह रिकॉर्ड भी केविन ओब्रायन के पास हैं।