newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अलावा किन-किन टीमों से होगी भारत की भिड़ंत, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए मैच शेड्यूलय के मुताबिक, 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 1:30 बजे आमाना सामना होगा। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान में उतरेगी तो पाकिस्तानी टीम बाबर आजम की अगुवाई में मैदान में उतरेगी। 27 अक्टूबर को भारत-नीदरलैंड के बीच दोपहर 12:30 बजे सिंन्ड्री ग्राउंड में मुकाबला होगा।

नई दिल्ली। यूं तो क्रिकेट के महाकुंभ टी-20 विश्व का शंखनाद विगत 16 अक्टूबर को ही हो चुका है, लेकिन दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है 23 अक्टूबर दोपहर 1 :30 बजे का। जब भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे को मात देने में कोई कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन इन सबके बीच कौन किसे मात देने में कामयाब रहता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले दर्शकों को उस लम्हें का इंतजार है, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। ध्यान रहे कि दोनों ही टीमों की अपनी-अपनी कमजोरी और अपनी-अपनी ताकतें हैं।

T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह - T20WC 2022 India squad Indian team announces for T20 world cup 2022

दोनों ही टीमों में मजबूत गेंदबाज से लेकर धाकड़ बल्लेबाज तक मौजूद हैं, लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी भी हैं, जो कि पिछले कुछ मैचों से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। गेंदबाज भी लय में नहीं हैं और यह सूरतेहाल किसी एक टीम का नहीं, बल्कि दोनों टीमों का है। बीते एशिया कप में दोनों टीमों के प्रदर्शनों से आप वाकिफ ही होंगे। ऐसी स्थिति में आगामी 23 अक्टूबर को होने जा रहे भारत-पाकिस्तान बीच का मुकाबला कैसा होगा। यकीनन यह देखना दिलचस्प रहेगा, लेकिन उससे पहले आइए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको मैच से जुड़े शेड्यूल के बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, यह शेड्यूल बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर सार्वजनिक किया है।

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए मैच शेड्यूलय के मुताबिक, 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 1:30 बजे मुकाबला होगा। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान में उतरेगी तो पाकिस्तानी टीम बाबर आजम की अगुवाई में मैदान में उतरेगी। 27 अक्टूबर को भारत-नीदरलैंड के बीच दोपहर 12:30 बजे सिंन्ड्री ग्राउंड में मुकाबला होगा। इसके बाद 30 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रिका के बीच दोपहर 4:30 बजे मुकाबला होगा। भारत-बांग्लादेश के बीच 2 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे मुकाबला होगा। 6 नवंबर को इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच दोपहर दोपहर 1: 30 बजे मुकाबला होगा। इसके बाद 9 और 10 नवंबर को सेमी फाइनल के पहला और दूसरा मुकाबला होगा। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टी-20 विश्व कप का विजेता टीम कौन होती है। बहरहाल, अभी तो दर्शकों को उस लम्हें का इंतजार है, जब भारत–पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ेगी।