newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs SL: कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ अश्विन ने स्थापित कीर्तिमान, बने टेस्ट फॉर्मेट में दूसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

India vs SL: इस मैच में आश्विन अबतक 5 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं चौथा विकेट लेते ही आश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 435 विकेट हासिल कर लिए हैं, जो की भारतीय गेंदबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट है। कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 434 विकेट हासिल किए हैं। 

नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मोहाली टेस्ट में अपने नाम एक और शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। रविवार को आर आश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस रिकॉर्ड में उन्होंने महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने ये उपलब्धि करियर के 85वें टेस्ट की 160वीं पारी के दौरान हासिल की। बता दें कि आश्विन ने ये रिकॉर्ड भारत और श्रीलंका के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में किया है। भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को बैकफुट पर धकेला दे दिया है। जिसमें आश्विन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत की पहली पारी में बल्ले से 61 रनों का महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद अब गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस मैच में आश्विन अबतक 5 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं चौथा विकेट लेते ही आश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 435 विकेट हासिल कर लिए हैं, जो की भारतीय गेंदबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट है। कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 434 विकेट हासिल किए हैं। वहीं सबसे विकेट लेने वाले खिलाड़ी की बात करें तो पूर्व श्रीलंका के खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट लेकर प्रथम स्थान पर काबिज है।

R ashwin

यहां देखें, टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज की लिस्ट-