newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assam: जल्द खाकी वर्दी में नजर आएंगी हिमा दास, असम सरकार बनाएगी DSP

Assam Govt Appoints Hima Das as DSP: भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास (Sprinter Hima Das) जल्द ही खाकी वर्दी पहने नजर आएंगी। दरअसल असम सरकार (Assam govt) ने हिमा दास को डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) नियुक्त किया है।

नई दिल्ली। भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास (Sprinter Hima Das) जल्द ही खाकी वर्दी पहने नजर आएंगी। दरअसल असम सरकार (Assam govt) ने हिमा दास को डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) नियुक्त किया है। बुधवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Chief Minister Sarbananda Sonowal) की कैबिनेट ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि हिमा दास को 2018 में अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है। वहीं राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं उद्योग मंत्री मोहन पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हिमा दास को असम पुलिस में डीएसपी बनाया जाएगा जबकि ओलंपिक, एशियाई गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को क्लास-I अधिकारी बनाया जाएगा।

खेल मंत्री किरन रिजिजू (Union Sports Minister Kiren Rijiju) ने हिमा को डीएमसपी के पद पर नियुक्त करने के असम कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया और हिमा को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, ” शाबाश मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल की अध्यक्षता में असम कैबिनेट ने असम पुलिस में धावक हिमा दास को डीएसपी पद की पेशकश करने का फैसला किया है।”

‘ढिंग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर हिमा ने भी असम सरकार के इस फैसले के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार के इस फैसले से उन्हें अधिक प्रेरणा मिलेगी। हिमा ने ट्विटर पर लिखा, “असम पुलिस में उपाधीक्षक नियुक्त करने पर मैं मु़ख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल और हिमांता बिस्वा सरमा सर को धन्यवाद देती हूं। इस फैसले से मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। मैं अपने राज्य और देश की सेवा करने के लिए उत्साहित हूं। जय हिंद।”

हिमा दास को डीएसपी बनाए जाने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर असम सरकार की जमकर प्रशंसा की है।

20 साल की हिमा आईएएएफ विश्व अंडर-20 चैम्पियनशिप में किसी भी प्रारूप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं।