newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND tour of SA: टेस्ट और वनडे खेलने साउथ अफ्रीका जाएगी टीम इंडिया, सचिव जय शाह ने दी जानकारी

IND tour of SA: कोरोना का नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बीच इस महीने होने मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका जाएगी। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा दी गई है। एक ओर जहां ओमीक्रॉन वैरिएंट की वजह से देश और दुनिया में दहशत का माहौल बना हुआ है।

नई दिल्ली। कोरोना का नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बीच इस महीने होने मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका जाएगी। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा दी गई है। एक ओर जहां ओमीक्रॉन वैरिएंट की वजह से देश और दुनिया में दहशत का माहौल बना हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम को मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका जाना होगा। हालांकि टीम यहां सिर्फ टेस्ट और वनडे मैच ही खेलेगी। जिसके बाद टी20 सीरीज की पारी खेली जाएगी।

BCCI

जय शाह ने दी जानकारी

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में सिर्फ तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज ही खेलेगी। तो वहीं चार मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन इसके बाद किया जाएगा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की वजह से इस दौरे पर काले बादल मंडरा रहे थे। आशंका जताई जा रही थी कि यह दौरा स्थगित किया जा सकता है, वहीं इसके रद्द होने की अटकलें भी तेज थी। लेकिन बीसीसीआई की ओर से इस दौरे पर कई तरह के बदलाव किए गए हैं, और यह दौरा जारी रखा गया है।

BCCi

भारतीय टीम का यह दौरा 17  दिसंबर से शुरू होगा। इस मामले में एजेंसी एएनआई को बताया गया है, “बीसीसीआई ने सीएसए को बता दिया है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। वहीं चार मैचों की टी20 सीरीज बाद में खेली जाएगी।”

अफ्रीकी बोर्ड को बड़ा फायदा

साउथ अफ्रीका में होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज के इन सभी मैचों में दर्शकों को अनुमति नहीं दी जाएगी। फिर भी साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड आर्थिक रूप से पूरी तरह अरबों रुपए के टीवी अधिकारों पर ही निर्भर है। दरअसल कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के दौरे से अफ्रीकी बोर्ड को टीवी राइट्स से काफी फायदा होने वाला है। हालांकि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज का यह आखिरी मैच खेलने की तैयारी में है। जिसके बाद 8 या 9 दिसंबर को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होंगे।