newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mitchell Marsh: वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने पर मिचेल मार्श का आया रिएक्शन, फिर दिया बेतुका बयान

Mitchell Marsh: मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात करते हुए बताया कि, उनका मकसद खिताब का निरादर करना नहीं था।  मैंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक देखा नहीं। लेकिन मुझे हर कोई बताता है कि यह विवाद काफी गरमा  गया है, फिलहाल इस पर बात बंद हो गई है।

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार ट्रॉफी अपने नाम की। कंगारुओं ने भारत के तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया था। वहीं विश्व कप की ट्रॉफी जीतने के बाद कंगारुओं को किरकिरी का सामना करना पड़ा था। इसके पीछे का कारण एक फोटो थी। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी का अपमान करते हुए नजर आए थे। मार्श ने विश्व कप की ट्रॉफी पर पैर रखकर फोटो क्लिक करवाई थी। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी की हर तरफ जमकर निंदा की गई थी। खिलाड़ियों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें नसीहत देते हुए ट्रॉफी का सम्मान करने की नसीहत दे ड़ाली थी। अब इस पूरे विवाद पर मिचेल मार्श ने चुप्पी तोड़ी है। 11 दिन बाद मार्श ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और अपना बचाव किया है।

मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात करते हुए बताया कि, उनका मकसद खिताब का निरादर करना नहीं था।  मैंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक देखा नहीं। लेकिन मुझे हर कोई बताता है कि यह विवाद काफी गरमा  गया है, फिलहाल इस पर बात बंद हो गई है। मार्श ने ये बताया कि उस फोटो में ऐसा कुछ भी विवादित नहीं था। हालांकि एक बार फिर मार्श ने बेतुका बयान भी दे डाला। उनसे जब इस हरकत को दोबारा दोहराना पर सवाल पूछा तो मार्श ने साफ कहा शायद मैं ऐसा बिल्कुल कंरू।

गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने 66, विराट कोहली ने 54 और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड के शानदार शतक के बदौलत मैच को आसानी से जीत लिया। कंगारुओं ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर इस टारगेट को आसानी से चेज कर लिया।

फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी भावुक हो गए थे। मैदान पर ही कप्तान रोहित शर्मा, कोहली समेत कुछ प्लेयर्स इमोशनल हो गए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम भी गए थे। पीएम मोदी मोहम्मद शमी को गले भी लगाया।