newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Pak: ‘विश्व कप का आयोजन भारत में होगा’, PCB को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को करारा जवाब, देखें वीडियो

India vs Pak: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से इस मामले में पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, भारत तो खेलों की ऐसी भूमि है जहां एक नहीं कई विश्व कप का आयोजन किया गया है। अगले साल विश्वकप भी होगा और दुनियाभर की टीमें भी खेलेंगी। क्योंकि भारत को इस क्षेत्र में कोई नकार नहीं सकता है। भारत का एक बड़ा योगदान है क्रिकेट जगत में। विश्व कप का आयोजन भारत में होगा।

नई दिल्ली। इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच जमकर वार-पलटवार देखने को मिल रहा है। दरअसल बीते दिनों बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह के एक फैसले के बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मिर्ची लगी हुई है। जय शाह ने साल 2023 में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। बल्कि टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। बता दें कि जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC के अध्यक्ष भी हैं। अब उनके इस बयान को लेकर घमासान तेज हो गया है। बीते दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत ऐसा करेगा तो पाकिस्तान भी साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के बारे में सोचेगा। पीसीबी के इस बयान पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने करारा जवाब दिया है।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से इस मामले में पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, भारत तो खेलों की ऐसी भूमि है जहां एक नहीं कई विश्व कप का आयोजन किया गया है। अगले साल विश्वकप भी होगा और दुनियाभर की टीमें भी खेलेंगी। क्योंकि भारत को इस क्षेत्र में कोई नकार नहीं सकता है। भारत का एक बड़ा योगदान है क्रिकेट जगत में। विश्व कप का आयोजन भारत में होगा। भव्य और ऐतिहासिक भी होगा। इसके साथ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय फैसला करेगा, चूंकि हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा का मामला है।

यहां देखिए वीडियो-

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की ओर से भारत को लगातार जवाब देने की भी कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने एशियन क्रिकेट परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग भी की। इसके साथ ही पीसीबी ने एसीसी ने आपात बैठक बुलाकर मामले में फैसला करने की मांग की।