newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महिला क्रिकेट : आस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया

आस्ट्रेलिया की ओर से पेरी के अलावा एश्ले गार्डनर ने 22 रन बनाए। पेरी ने 47 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने दो विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राधा यादव और अरुं धति रेड्डी को एक-एक सफलता मिली।

नई दिल्ली। एलिस पेरी (13-4 और 49 रन) के हरफनमौला खेल की बदौलत आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के मानुका ओवल मैदान पर खेले गए त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया। टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने वाली मेजबान टीम ने उसे 20 ओवरों में नौ विकेट पर 103 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 18.5 ओवरों मे छह विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की यह टूर्नामेंट में पहली हार है।

Australia Women Cricket Team won
आस्ट्रेलिया की ओर से पेरी के अलावा एश्ले गार्डनर ने 22 रन बनाए। पेरी ने 47 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने दो विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राधा यादव और अरुं धति रेड्डी को एक-एक सफलता मिली।

Australia Women Cricket Team
इससे पहले, पेरी और टायला ब्लामिंक (13-3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत को 103 रनों पर सीमित कर दिया।

Indian Women Cricket Team
भारत की ओर से स्मृति मंधाना (35), कप्तान हर्मनप्रीत कौर (28) और राधा (11) ही दहाई तक पहुंच सकीं। मंधाना ने 23 गेंदों की तूफानी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि कौर ने 32 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए। पेरी और टायला के अलावा मेगान स्कट तथा जेस जोनासन ने एक-एक विकेट लिया।