newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: 3 टीमों को अभी भी है कप्तानों की तलाश, ये रहा सभी 10 टीमों का बायोडाटा,15वें सीजन में होंगे कुल 74 मुकाबले

IPL 2022: आईपीएल के संदर्भ में देखें तो धौनी से लेकर रोहित तक या फिर गौतम गंभीर को सफल कप्तानों की श्रेणी में गिना जाता है। यद्यपि इन्होंने बल्ले से ज्यादा प्रभावित नहीं किया, लेकिन अपनी कप्तानी से इन्होंने न सिर्फ गहरी छाप छोड़ी बल्कि अपनी टीम को भी सफल बनाया। इसके लिए विराट कोहली से भी तुलना की जा सकती है, जो जाहिर तौर काफी खतरनाक बल्लेबाज तो हैं ही, एक विश्वसतरीय फिल्डर भी हैं लेकिन जैसे ही उनकी कप्तानी की बात आती है वे उस तरह से प्रभावित नहीं कर पाते जिस तरह से धौनी या फिर रोहित करते हैं।

नई दिल्ली। किसी भी टीम के लिए कप्तान बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाला होता है। अगर कप्तान सही हो तो टीम के सफलता के चांस बढ़ जाते हैं, और टीम यदि असफल होती है तो भी कप्तान के हिस्से ही दोष मढ़ा जाता है। इस बात की तस्दीक हम उदाहरणों के द्वारा भी कर सकते हैं, अगर आईपीएल के संदर्भ में देखें तो धौनी से लेकर रोहित तक या फिर गौतम गंभीर को सफल कप्तानों की श्रेणी में गिना जाता है। यद्यपि इन्होंने बल्ले से ज्यादा प्रभावित नहीं किया, लेकिन अपनी कप्तानी से इन्होंने न सिर्फ गहरी छाप छोड़ी बल्कि अपनी टीम को भी सफल बनाया। इसके लिए विराट कोहली से भी तुलना की जा सकती है, जो जाहिर तौर काफी खतरनाक बल्लेबाज तो हैं ही, एक विश्वसतरीय फिल्डर भी हैं लेकिन जैसे ही उनकी कप्तानी की बात आती है वे उस तरह से प्रभावित नहीं कर पाते जिस तरह से धौनी या फिर रोहित करते हैं। आइए देखते हैं कि आईपीएल में विभिन्न टीमों का अभी तक प्रदर्शन कैसा रहा है और कौन सी टीमें अभी तक सही कप्तानों की तलाश में है…

mi 1

1. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

आईपीएल इतिहास में अब तक की सबसे सफल टीम रही मुंबई इंडियंस रिकॉर्ड 5 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। ये पांचों खिताब टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं। इस बार भी कमान रोहित के हाथों में ही है। शर्मा जी की कप्तानी में टीम ने 129 मैच खेले हैं जिसमें 75 में जीत मिली है जबकि 50 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस सत्र में मुंबई 6ठे टाइटल का ख्वाब पाले  होगी।

csk2

2.चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

गत चैंपियन और अब तक  चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी सीएसके की टीम भी आगामी सीजन के लिए तैयार है। फैंस के लिए खुशी की बात है कि इस बार भी टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी ही संभालते नजर आएंगे, पिछले सत्र के बाद यह चर्चा जोर पकड़ने लगी थी कि धौनी अब संन्यास ले लेंगे हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और थाला एक बार फिर मैदान पर टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि कैप्टन कूल  ने 213  मैचों में टीम की कमान संभाली है और उनमें से 130 मौके ऐसे रहे हैं जब टीम ने जीत दर्ज की है।

kkr44

3.कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल के सबसे ग्लैमरस टीमों में से एक है। बता दें कि टीम ने अब तक दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है और पिछले बार फाइनल तक का भी सफर तय किया था। लेकिन अब चूंकि इयॉन मॉर्गन को टीम ने रिलीज कर दिया है तो टीम को अब कप्तान की तलाश है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह ऑक्शन के लिए काफी एक्टीव दिखेगी।

rr3

4.राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals)

आईपीएल के शुरूआती सत्र को अपने नाम करने वाली राजस्थान की टीम उसके बाद जूझती नजर आई है, टीम ने आखिरी बार प्लेऑफ के लिए 2018 में क्वालीफाई किया था। टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में है, लेकिन टीम की किस्मत अभी भी बदलने का इंतजार है।

srh

5.सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

इस बार नीलामी के लिए ऑरेंज आर्मी भी तैयार है। टीम ने 3 खिलाड़ियों केन विलियमसन, अब्दुल समद  और उमरान मलिक  को रिटेन किया है। टीम के लिए पिछला सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था, उसे कुल 14 में से 3 में ही जीत मिली थी। हालांकि, टीम की कप्तानी इस बार भी दिग्गज केन विलियमसन के पास ही रहेगी।

rcb

6.रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू (Royal Challengers Bengaluru)

बेंगलुरु उन चुनिंदा टीमों में से है जो 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा रही है, लेकिन आज तक टीम, ट्रॉफी से महरूम रही है। और अब विराट भी टीम के कप्तान नहीं हैं, ऐसे में टीम को ऑक्शन में खिलाड़ियों को चुनने से ज्यादा कप्तान को लेकर दुविधा होगी।

dc

7.दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

पिछले कुछ सालों से आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से एक रही दिल्ली कैपिटल्स भी अभी तक एक बार भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है हालांकि टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। पिछले सीजन में टीम को प्लेऑफ तक लेकर जाने वाले ऋषभ पंत इस बार भी कप्तानी करते नजर आएंगे।

pkbs

8. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

मेगा ऑक्शन से पहले केवल दो खिलाड़ियों ओपनर मयंक अग्रवाल  और अनकैप्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह  को रिटेन करने वाली पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा पैसे हैं। टीम के पर्स में 72 करोड़ रुपए शेष है। इससे साफ है कि टीम ऑक्शन में जबर्दस्त खरीदारी करने वाली है, हालांकि टीम अभी तक सिर्फ एक बार ही फाइनल खेल पाई है और कप्तानी की समस्या टीम के लिए चिर काल से रही है।

इसके अलावा इस आईपीएल में दो नई टीमें जुड़ रही हैं- गुजरात टाइटंस (Gujrat titans) और लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants)। इन दोनों ही टीमों के कप्तान क्रमश हार्दिक पांड्या और के एल राहुल हैं। गुजरात की टीम ने हार्दिक, राशिद खान और शुभमन गिल को रिटेन किया है वहीं लखनऊ की टीम ने राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को रिटेन किया था।