newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PBKS vs GT : गिल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने पंजाब को दी करारी शिकस्त

PBKS vs GT :पंजाब किंग्स को शुरूआती झटका बेहद जल्दी लगा है। प्रभसिमरन सिंह खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें राशिद खान के हाथों कैच कराया। उन्होंने कुल दो गेंदों का सामना किया। अब शिखर धवन के साथ मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद पंजाब ने एक विकेट पर 16 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है।

चंडीगढ़। आईपीएल 2023 के आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब ओर से खेलने वाले मैथ्यू शार्ट ने टीम को सर्वाधिक 36 रन रन का योगदान दिया था। वहीं गुजरात के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार 67 रक ठोके।  इस तरह गुजरात ने ये मुकाबला जीत लिया।

पंजाब ने गुजरात के सामने रखा 154 रन का लक्ष्य रखा 

पंंजाब ने  गुजरात के समक्ष 154 रन का लक्ष्य रखा है। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 36 रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए। इसके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी सार्थक और उपयोगी योगदान अपनी टीम के लिए दिया।

पंजाब का स्कोर 150 रन के पार

पंजाब किंग्स 150 का पार कर चुकी है। शाहरुख खान नौ गेंद में 22 रन बनाकर रन आउट हो चुके हैं। डेविड मिलर और ऋद्धिमान साहा ने मिलकर उन्हें रन आउट किया।

पंजाब 100 के पार 

चार विकेट के नुकसान पर पंजाब 100 आंकड़ा पार कर चुकी है। अल्जारी जोशेप ने भानुका राजपक्षे को शुभमन गिल के हाथों कैच करा पंजाब को पांचवां झटका दिया।

भानुका और जीतेश ने संभाली कमान 

दोनों संभलकर खेल रहे हैं और बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को अच्छे स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं। इन दोनों ने पंजाब का स्कोर 100 रन के करीब पहुंचा दिया है। 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 91 रन है।

पंजाब को तीसरा झटका 

55 रन पर पंजाब को तीसरा झटका लगा है। मैथ्यू शॉर्ट 24 गेंद में 36 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। राशिद खान ने उन्हें किल्ला बोल्ड किया है।

पंजाब ने किया 50 का आंकड़ा पार 

पंजाब दो विकेट के नुकसान पर 50 का आंकड़ा पार कर चुकी है। प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन के आउट होने के बाद मैथ्यू शॉर्ट की आक्रमक बल्लेबाजी ने गुजरात की हालत पस्त कर रखी है। इसके अलावा उनकी बेहतरीन पारी के चलते पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 52 रन बनाए हैं।

पंजाब किंग्स ने खोया दूसरा विकेट, कप्तान धवन भी लौटे पवेलियन

PBKS vs GT Live Score: पंजाब किंग्स ने जल्दी खोया पहला विकेट

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स को शुरूआती झटका बेहद जल्दी लगा है। प्रभसिमरन सिंह खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें राशिद खान के हाथों कैच कराया। उन्होंने कुल दो गेंदों का सामना किया। अब शिखर धवन के साथ मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद पंजाब ने एक विकेट पर 16 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है।

ये है दोनों टीमों की प्लेयिंग-11 

गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
सबस्टीट्यूट्सः विजय शंकर, शिवम मावी, जयंत यादव, अबिनव मनोहर, श्रीकर भरत।

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।
सबस्टीट्यूट्सः हरप्रीत भाटिया, राहुल चाहर, सिकंदर रजा, अथर्व ताइदे, गुरनूर बराड़।