newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL Auction 2022 : धोनी की चेन्नई के सामने बड़ी चुनौती, 48 करोड़ रुपये में ही बनानी होगी भविष्य की टीम

IPL Auction 2022 :IPL के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में कुछ ही घंटो का समय बचा है। खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं और अब सभी को इंतजार है कल यानी 12 और 13 फरवरी का, क्योंकि  इन्हीं दो दिन नीलामी का मुहूर्त तय है। विदित है कि इस नीलामी में 10 फ्रेंचाइजियां हिस्सा ले रही हैं  और 590 खिलाड़ियों का भाग्य हैमर तले है, यानी इन पर ही टीमें दांव लगाने वाली हैं। 590 में से 370 भारतीय खिलाड़ी हैं और 220 खिलाड़ी विदेशी हैं। इन खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख से शुरू होकर 2 करोड़ तक है।

नई दिल्ली। IPL के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में कुछ ही घंटो का समय बचा है। खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं और अब सभी को इंतजार है कल यानी 12 और 13 फरवरी का, क्योंकि  इन्हीं दो दिन नीलामी का मुहूर्त तय है। विदित है कि इस नीलामी में 10 फ्रेंचाइजियां हिस्सा ले रही हैं  और 590 खिलाड़ियों का भाग्य हैमर तले है, यानी इन पर ही टीमें दांव लगाने वाली हैं। 590 में से 370 भारतीय खिलाड़ी हैं और 220 खिलाड़ी विदेशी हैं। इन खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख से शुरू होकर 2 करोड़ तक है। नीलामी में बोली स्टार्ट होकर कहां तक जाएगी यह तो खैर आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन यहां हम जिक्र धोनी की टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स की कर रहे हैं। टीम डिफेंडिंग चेैम्पियन है और अब उसे फिर से एक नई टीम बनानी है। आइए थाेड़ा विस्तार में चलकर माजरा समझते हैं..

dhoni

चार खिलाड़ियों को सीएसके ने किया है रिटेन

अब बात गत विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स की हो रही है तो सबको पता है कि ये टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक रही है । जितनी बार भी यह टीम आईपीएल  खेली है उनमें से केवल एक बार को छोड़ दिया जाए तो टीम हर बार प्लेऑफ तक पहुंची है। दिलचस्प है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके चार बार खिताब जीत चुकी है और नौ बार फाइनल में पहुंची है। आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम है। वर्तमान में सीएसके की बात करें तो टीम ने अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, इसमें भी सबसे ज्यादा खर्च 16 करोड़ रवींद्र जडेजा पर किया गया है। इसके अलावा सीएसके ने अपने सबसे पुराने खिलाड़ी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, धोनी की रिटेन की रकम जडेजा से कम है और यह जरूर फैंस के लिए हैरानी की बात है।  चेन्नई की ओर से रिटेन किए तीसरे खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली हैं जिन्हें  टीम ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। चौथे खिलाड़ी के रूप में सीएसके ने जिसे रिटेन किया है वो ऋतुराज गायकवाड़ हैं। टीम ने इन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। बता दें कि, ऋतुराज 2019 में इस टीम से जुड़े थे और अपने दमदार खेल की वजह से अब टीम के मुख्य खिलाड़ी बन चुके हैं, वे पिछले दो सीजन से टीम के लिए लगातार कमाल कर रहे हैं।

csk2

पर्स में अब 48 करोड़ ही मौजूद

इन चारों खिलाडियों पर 42 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद सीएसके के पर्स में अब 48 करोड़ रुपये बचे है। बाकी बचे इन 48 करोड़ रुपयों से ही सीएसके के सामने एक ऐसी टीम बनाने की चुनौती होगी, जो भविष्य के लिए भी तैयार रहे। वैसे तो चेन्नई की टीम ने पिछले मेगा ऑक्शन में अनुभव पर जोर दिया था, साथ ही जो खिलाड़ी उनके साथ पहले से जुड़े थें, उन्हें ही लेने पर जोर दिया गया था। लेकिन इसबार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग की जोड़ी पर सबकी नजरें रहेंगी, इसकी वजह यह है कि चेन्नई इसबार डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी। साथ ही उसे यह भी ध्यान रखना होगा की उसे ऐसे खिलाड़ी चुनने हैं जो उसकी प्रतिष्ठा को बनाए रखे और इसके साथ-साथ टीम भविष्य के बारे में भी जरूर ध्यान रखेगी।