newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022: श्रीलंका से हार के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #boycottIPL, बॉलीवुड की फिल्मों के बाद अब IPL का होने लगा विरोध

Team India: बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम एशिया कप 2022 में सुपर 4 राउंड के दो मकाबले हार चुकी है। पहले पाकिस्तान के साथ और बीते मंगलवार को श्रीलंका की टीम से भारतीय टीम शिकस्त मिली। इसके बाद अब भारतीय टीम की फाइनल में पहुचने पर विराम लगने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

नई दिल्ली। भारतीय टीम की एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका से हार के बाद अब फैंस गुस्से में हैं। उनके गुस्से से सोशल मीडिया उबल रहा है। भारतीय टीम मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना कर चुकी है। इसके बाद टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद पर ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में अब ट्विटर पर आईपीएल को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। दुनिया की सबसे शानदार टीमों में से एक मानी जानी वाली भारतीय टीम जिस तरह से एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारी इसकी उम्मीद किसी को न थी। अब इसका ही नतीजा है कि भारतीय क्रिकेट फैंस खिलाड़ियों को व टीम मैनेजमेंट को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगा रहे हैं। आईपीएल को दुनिया की सबसे धनी क्रिकेट लीग माना जाता है। यहां पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया जाता है और भारतीय टीम का हर खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग करता है। जिससे आज के खिलाड़ियों के पास बेसुमार पैसा आ चुका है।

वर्तमान के क्रिकेट खिलाड़ी चाहे भारतीय टीम के लिए खेलें या न खेले, उनके लिए आज पैसा कमाने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प आईपीएल हिंदुस्तान में ही मौजूद है। एक बात ये भी है कि आज जो भी टीम इंडिया में खिलाड़ी खेल रहा है वो अकेला ही आईपीएल में अपनी टीम को जिताने में सक्षम माना जाता है। इसके बावजूद दुबई में चल रहे एशिया कप में पाकिस्तान से व श्रीलंका से हारना बेहद शर्मसार करने वाली बात है। इन सब के बाद अब फैंस भारतीय टीम का एशिया कप में हो रहे खराब प्रदर्शन के लिए IPL को जिम्मेदार मान रहे हैं। ये ही वजह है कि फैंस ट्विटर पर बॉयकॉट आईपीएल की मांग उठा रहे हैं और कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े करते हुए उन्हें टीम से बाहर करने करने को भी कह रहे है। वहीं, कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं और धोनी को फिर से टीम की कमान संभालने को लेकर भी फैंस गुजारिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम एशिया कप 2022 में सुपर 4 राउंड के दो मकाबले हार चुकी है। पहले पाकिस्तान के साथ और बीते मंगलवार को श्रीलंका की टीम से भारतीय टीम शिकस्त मिली। इसके बाद अब भारतीय टीम की फाइनल में पहुचने पर विराम लगने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।