newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs NZ: लंच ब्रेक तक भारत ने पांच विकेट गंवाकर 84 रन बनाए

IND vs NZ: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक तक भारत की टीम ने 32 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 84 रन बनाए हैं। बता दें कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 296 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

कानपुर। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक तक भारत की टीम ने 32 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 84 रन बनाए हैं। बता दें कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 296 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल से सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उधर, कीवी टीम की ओर से टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए।

ind nz2

इसके बाद, दूसरी पारी की शुरुआत करने आई भारतीय टीम का स्कोर तीसरे दिन एक विकेट खोकर 14 रन पर था। इसी के साथ भारत को मैच में 63 रनों की बढ़त मिली हुई थी।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत पहली इनिंग : 111.1 ओवर में 345/10 (श्रेयस अय्यर 105, शुभमन गिल 52, रवींद्र जडेजा 50; टिम साउदी 5/69, काइल जैमीसन 3/85)।

न्यूजीलैंड पहली इनिंग : 142.3 ओवर में 296/10, टॉम लैथम 82, विल यंग 89 पर नाबाद; अक्षर पटेल 5/62, अश्विन 3/82)।

भारत दूसरी इनिंग : 32 ओवर में 84/5 (रविचंद्रन अश्विन 20 नाबाद, श्रेयस अय्यर 18 नाबाद ; टिम साउदी 2/27, काइल जैमीसन 2/27)।