newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK T20: पाकिस्तान को हार का मुंह दिखाकर भारतीय टीम ने देशवासियों को दिया दिवाली का तोहफा, तो सोशल मीडिया पर लगा बधाई देने वालों का तांता

ध्यान रहे कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय टीम को 160 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान की शुरुआत दुर्गति से परिपूर्ण रही। आप इस दुर्गति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि 100 रन बनने से पहले ही पाकिस्तान की आधी टीम सिमट चुकी थी।

नई दिल्ली। यूं तो भारत-पाकिस्तान के बीच बेशुमार मुकाबले हुए हैं, लेकिन आज हुए मुकाबले को क्रिकेट जगत के इतिहास में अमिट हर्फों से लिखा जाएगा। एक ऐसा मुकाबला, जब लगा कि अब भारतीय टीम को हारने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पाएगी तो ऐसे वक्त में किंग कोहली ने अपने बल्ले से जलवा दिखाकर एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि उनका कोई सानी नहीं है। जरा याद कीजिए उस लम्हें को जब भारत ने लगातार अपने चार विकेट गंवा दिए थे, वो भी ऐसे वक्त में जब भारतीय टीम को रनों की सख्त दरकार थी। ऐसे में एक एक करके केएल राहुल, रोहित शर्मा, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव का पवेलियन लौट जाना भारतीय टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं था। ऐसे में अब सभी की निगाहें मानो किसी उम्मीद की माफिक अगर किसी पर टिकी थी तो वो थे विराट कोहली और कोहली इन उम्मीदों पर बिल्कुल खरे भी उतरे।

ध्यान रहे कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय टीम को 160 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान की शुरुआत दुर्गति से परिपूर्ण रही। आप इस दुर्गति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि 100 रन बनने से पहले ही पाकिस्तान की आधी टीम सिमट चुकी थी। ऐसी स्थिति में इफ्तिखार का बल्ला भारत के खिलाफ चल रहा था, लेकिन बाद में वे भी पवेलियन लौट गए। उनका पवेलियन लौट जाना भारत के लिए राहत का सबब बना और फिर एक एक करके पाकिस्तान के तमाम खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों का शिकार बनते चले गए।

हालांकि, भारतीय टीम का शुरुआती प्रदर्शन देखकर एक पल के लिए ऐसे लगा मानो जैसे जीता जताया मैच हाथ से निकलकर चला गया। जिस तरह शुरुआती ओवर में ही पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को अपने कहर का शिकार बना लिया था। ऐसे में भारतीय प्रशंसकों की सासें एक पल के लिए अटक गई थी, लेकिन फिर विराट कोहली ने मानो जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जबड़े से छीनकर यह मैच भारत के नाम कर दिया। बहरहाल, छोटी दीवाली के मौके पर भारत की इस बड़ी जीत का हर कोई मुरीद हो रहा है। आइए, आगे हम आपको कुछ ऐसे ही सोशल मीडिया रिएक्शन दिखाते हैं।