newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Final: भारतीय तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, ICC Final में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

WTC Final: पांचवें दिन शमी ने चार विकेट लिए और न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। बता दें कि ICC फाइनल में ऐसा करने वाले शमी अपने आप में इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि फाइनल मैच की पहली पारी में शमी (Mohammed Shami) ने 4 विकेट चटकाकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली है। ऐसा करने वाले शमी पहले इकलौत भारतीय बन गए हैं। इस मामले में शमी ने मोहिंदर अमरनाथ, जहीर खान, आरपी सिंह और इरफान पठान जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है। गौरतलब है कि, 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे। वहीं WTC फाइनल को लेकर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला जीतने के लिए रिजर्व डे में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे और न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में जल्द समेटने के लिए मजबूत रणनीति बनानी होगी।

Virat Kohali Mohammad Shami

दरअसल साउथम्पटन में लगातार हो रही बारिश के कारण इस मुकाबले में दो दिनों का खेल नहीं हो सका था जिस कारण बुधवार को रिजर्व डे रखा गया। पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर 64 रन बनाए थे और उसे अबतक 32 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। पांचवें दिन शमी ने चार विकेट लिए और न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

शमी ने कहा, “हमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे फिर देखना होगा कि कितना समय बचा है और उस हिसाब से फैसला करना पड़ेगा। इंग्लैंड जैसे वातावरण में कुछ भी संभव है। लेकिन आपको 10 विकेट लेने के लिए मजबूत रणनीति की जरूरत है। पहले हमें मजबूत स्कोर खड़ा करना होगा।”

Mohmmad Shami towel

उन्होंने कहा, “जब आप टेस्ट मैच खेल रहे होते हैं तो आपको पांच दिनों तक एक ही प्लान पर टिके रहने की जरूरत है। आपको लचीला होने और एक ही ट्रैक पर चलने की जरूरत है। हमें ऐसी जगह गेंदबाजी करने की जरूरत है जिससे टीम को फायदा हो और कीवी टीम को जल्द रोका जा सके।”