newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bangladesh T-20 League: CGC vs CV, दूसरा क्वालीफायर, रोमांचक मुकाबले की उम्मीद! कैसा रहेगा पिच का मिजाज? ये हो सकती है आपकी ड्रीम इलेवन टीम!

Bangladesh T-20 League:बांग्लादेश के शेरे-बंग्ला नेशनल स्टेडियम में आज दूसरा क्वालीफायर खेला जाने वाला है, जिसमें कोमिला विक्टोरियंस का सामना चट्टोग्राम चैलेंजर्स से होगा। यह तीसरी बार होगा जब ये दोनों टीमें इस लीग में आमने-सामने होंगी। गौरतलब है कि चट्टोग्राम चैलेंजर्स की टीम लीग में तीसरे स्थान पर रही थी, वहीं कोमिला की टीम ने प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरा स्थान निश्चित किया था।

नई दिल्ली। बांग्लादेश के शेरे-बंग्ला नेशनल स्टेडियम में आज दूसरा क्वालीफायर खेला जाने वाला है, जिसमें कोमिला विक्टोरियंस का सामना चट्टोग्राम चैलेंजर्स से होगा। यह तीसरी बार होगा जब ये दोनों टीमें इस लीग में आमने-सामने होंगी। गौरतलब है कि चट्टोग्राम चैलेंजर्स की टीम लीग में तीसरे स्थान पर रही थी, वहीं कोमिला की टीम ने प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरा स्थान निश्चित किया था। चट्टोग्राम की टीम बीपीएल में जहां कुल खेले 10 मैचों में 5 में जीत दर्ज करने में सफल रही है, वहीं कोमिला ने कुल खेले 10 मैचों में 6 में जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है। दिलचस्प है कि इससे पहले हुई दोनों भिड़ंत में कोमिला टीम का भाग्य अच्छा नहीं रहा है, और चट्टोग्राम की टीम ने दोनों मुकाबलों में उसे शिकस्त दी है।

national

पिच रिपोर्ट

शेरे बांग्ला की पिच दोनों ही डिपार्टर्मेंट यानी बॉलिंग और बैटिंग के लिए समान साबित हुई है। दोनों ही विभाग को यह पिच अच्छी मदद देती है। बीच के ओवरों में स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं।

du plesis

समय

पांच बजे शाम से

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

मेंहदी हसन मिराज, डू-प्लेसिस, मुस्तफिजूर रहमान, मोईन अली

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम…

चैडविक वाल्टन, लिटन दास, केन्नार लेविस, फाफ डू-प्लेसिस(vc), शमीम पटवारी, महमुदुल हसन जॉय, मोईन अली(c), मेंहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजूर रहमान, नसुम अहमद, मृत्युंजय चौधरी