newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan : इमरान खान का वो रिश्तेदार जिसने टीम इंडिया के लिए खेला मैच, पर नहीं कर पाया कोई कमाल

Imran Khan: टीम इंडिया में खेलने के लिए जिस खिलाड़ी ने डेब्यू किया है, उसका नाम है बाका जिलानी है. आज इस बारे में महम इसलि बात कर रहे हैं, क्‍योंकि आज के दिन ही बाका पैदा हुए थे. साल 1936 में बाका ने टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू किया था। इंग्‍लैंड के खिलाफ यही मैच उनके करियर का पहला और आखिरी मुकाबला भी साबित हुआ। हालांकि अपने डेब्‍यू में बाका ने 12 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान को इकलौता वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले इमरान खान अब क्रिकेट से संयास ले चुके है। उनकी अगुआई में ही पाकिस्‍तान ने अपना पहला वर्ल्‍ड कप साल 1992 में अपने नाम किया था। जिसके बाद से देखा जा रहा है कि इमरान के कई रिश्तेदार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मैच लड़ रहे है। वहीं जिस वजह से इनके रिश्तेदारों को टीम में खास अवसर भी मिलते रहते हैं। लेकिन क्या अब जानते हैं कि इमरान खान के ही एक रिश्तेदार ने पाकिस्तान नहीं बल्कि इंडिया टीम में खेलने के लिए डेब्यू कर चुके हैं। अब ये रिश्तेदार कौन हैं, और अपने डेब्यू में उनका प्रदर्शन कैसा रहा आइए आपको बताते हैं।

jilani

कौन है वो खिलाड़ी

दरअलस टीम इंडिया में खेलने के लिए जिस खिलाड़ी ने डेब्यू किया है, उसका नाम है बाका जिलानी है. आज इस बारे में महम इसलि बात कर रहे हैं, क्‍योंकि आज के दिन ही बाका पैदा हुए थे. साल 1936 में बाका ने टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू किया था। इंग्‍लैंड के खिलाफ यही मैच उनके करियर का पहला और आखिरी मुकाबला भी साबित हुआ। हालांकि अपने डेब्‍यू में बाका ने 12 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। इसके साथ ही वो रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले भी पहले गेंदबाज भी बने थे। रणजी ट्रॉफी का पहला सीजन 1934-35 में खेला गया था, सेमीफाइनल में नॉर्दन इंडिया के लिए खेलते हुए उन्‍होंने साउदर्न पंजाब के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी। इस दौरान साउदर्न पंजाब की टीम केवल 22 रन पर सिमट गई थी।

M-Baqa-Jilani

क्या है पाक पीएम से रिश्ता

अब आपको बताते हैं कि बांका का इमरान खान से रिश्ता कैसे बना। दरअसल, बाका जिलानी की जिस परिवार में शादी हुई थी। उसी परिवार से माजिद खान, जावेद बर्की और इमरान खान भी आते हैं। इस लिहाज से बाका भी इमरान खान के दिग्‍गज रिश्‍तेदारों में एक हुए।

imran khan

पहले मैच में सिर्फ 16 रन

बता दें कि बाता दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्‍लेबाज खिलाड़ थे। बाका जिलानी को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ एक ही टेस्‍ट मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान दो पारियों में उन्‍होंने मात्र 16 रन बनाए। वहीं उनका उच्‍चतम स्‍कोर 12 रन का रहा। हालांकि इस मैच में बाका ने गेंदबाजी भी की, लेकिन कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए।