newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: भारत ने जमैका भेजी कोरोना वैक्सीन की खेप, क्रिस गेल ने कहा ‘थैंक यू’ पीएम मोदी और इंडिया

Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन की खेप भारत की तरफ से जमैका को भी भेजी गई है। भारत की वैक्सीन की खेप जमैका पहुंचने के बाद वहां के क्रिकेटरों ने भारत, भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। इस सूची में सबसे ऊपर क्रिस गेल का नाम है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की खेप के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है।

नई दिल्ली। भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया कोरोनावायरस के भयानक चपेट में है। एक बार फिर से भारत में कोरोनावायरस का प्रसार तेज हो गया है। इसे जानकार देश मों कोरोना की दूसरी लहर मान रहे हैं। ठीक एक साल पहले 2020 में इसी महीने भारत को लॉकडाउन से गुजरान पड़ा था। इसके बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे थे लेकिन तभी कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश के साथ पूरी दुनिया को परेशानी में डाल दिया है। हालांकि पूरी दुनिया में भारत अकेला देश है जिसके पास कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए दो वैक्सीन मौजूद है और इससे भी बड़ी बात की पूरी दुनिया में भारत अकेला देश है जिसने सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज अभी तक अपनी जनता को लगवाई है। लगातार देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी है।

इस सब के बीच पूरी दुनिया भर के देशों को भारत की तरफ से कोरोना वैक्सीन मुहैया कराई जा रही है। इसके लिए कई देशों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

Corona Vaccine West Indies

कोरोना वैक्सीन की खेप भारत की तरफ से जमैका को भी भेजी गई है। भारत की वैक्सीन की खेप जमैका पहुंचने के बाद वहां के क्रिकेटरों ने भारत, भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। इस सूची में सबसे ऊपर क्रिस गेल का नाम है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की खेप के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है।


वेस्टइंडीज टीम के धुआंधार बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा- “पीएम मोदी, भारत सरकार और भारत की जनता, मैं आप सभी को जमैका के लिए वैक्सीन के दान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हम इसकी प्रशंशा करते हैं। सभी का धन्यवाद, मैं भारत को प्यार करता हूं और जल्द भारत आ रहा हूं।”


क्रिस गेल जल्दी ही भारत में होनेवाले आईपीएल सीजन 14 में खेलने के लिए आनेवाले हैं। वह पंजाब किंग्स की तरफ से टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में भारत आने से पहले उन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया है। हालांकि क्रिस गेल के अलावा वेस्टइंडीज के कई और खिलाड़ियों ने पीएम मोदी और भारत का कोरोना वैक्सीन मुहैया कराए जाने को लेकर शुक्रिया अदा किया है।