newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kapil Dev kidnapped video: ‘मुंह पर कपड़ा, हाथ बंधे हुए…’, वायरल हुआ कपिल देव के किडनैपिंग का वीडियो

Kapil Dev kidnapped video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल देव का अपहरण होते दिख रहा है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने भी वीडियो देखने के बाद कपिल देव को लेकर चिंता जताई है।

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में भारतीय टीम के लिए अहम योगदान देने वाले कपिल देव को कौन नहीं जानता। भारतीय टीम के लिए उन्होंने अनगिनत मैच तो खेले साथ ही उन खेलों में रिकार्ड रन भी बनाए। 1983 विश्वकप चैंपियन रहे कपिल देव (Kapil Dev) की अक्सर खबरें सामने आती रहती है। हालांकि इस वक्त उन्हें लेकर जो खबर सामने आ रही है वो हैरान और परेशान करने वाली है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल देव का अपहरण होते दिख रहा है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने भी वीडियो देखने के बाद कपिल देव को लेकर चिंता जताई है।

Kapil Dev kidnapped video

क्या है वायरल हो रहे वीडियो में…

सोशल मीडिया पर कपिल देव (Kapil Dev kidnapped viral video) का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि दो लोग कपिल देव को पकड़े हुए हैं। इस दौरान कपिल देव के हाथों को पीछे की तरफ बांधा गया है साथ ही उनके मुंह पर कपड़ा बांधा गया है। अब ये वीडियो वायरल हुआ तो सभी के होश फाख्ता हो गए। भारत के क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी कपिल देव के इस वीडियो को देखने के बाद हैरानी जताई। गौतम गंभीर ने कपिल देव के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर लिखा, “क्या ये वीडियो और भी किसी को मिला है। उम्मीद है कि ये कपिल देव ना हो, वो ठीक हों”।


क्या है वीडियो की सच्चाई

इस वीडियो को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, ये वायरल वीडियो फर्जी है। केवल विज्ञापन के लिए इसे रिकॉर्ड किया गया था। ऐड के लिए इस तरह का शूट देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी निकल रहा है। लोगों का कहना है कि सेलेब्स पैसों के लिए दूसरों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने से नहीं चूकते।