newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ZIM 2nd ODI: भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में भी हराया, गेंदबाजों ने एक बार फिर से दिखाया अपना दम

IND vs ZIM: सीरीज के दूसरे मैच एक बार फिर से भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की नजरें इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज के अपने नाम करने पर होंगी।

नई दिल्ली। भारत-जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है। आज सीरीज का दूसरा मैच था और इस मैच को भारत ने 5 विकेट रहते जीत लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त के आगे आ चुकी है। आज भारत और मेजबान जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया। सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल की कमान में भारतीय टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे के 10 विकेट रहते शिकस्त दी थी। सीरीज के दूसरे मैच एक बार फिर से भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत के युवा गेंदबाजों ने मेजबान जिम्बाब्वे को 161 रनों पर रोक दिया। इसके बाद भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने कप्तान केएल राहुल व शिखर धवन आए। हांलाकि केएल राहुल, शुभनग गिल और ईशान किशन इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। लेकिन शिखर धवन, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन की शानदार 43 रनों की पारी की बदौलत टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई।

2-0 से सीरीज की अपने नाम

मैच के अंतिम पढ़ाव में दीपक हुड्डा 25 रन पर आउट हो गए, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन मैच के अंत तक टीके रहे। संजू की नाबाद 43 रनों की पारी की बदौलत टीम ने जिम्बाब्वे को दूसरे मैच में भी हरा दिया। संजू ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई।

दीपक हुड्डा आउट 

भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाने के बाद बल्लेबाज दीपक हुड्डा को सिंकदर रजा ने बोल्ड आउट कर दिया है। उन्होंने अपनी पारी में 25 रन बनाए। इस वक्त भारत को 9 रन जीत के लिए चाहिए। भारत का स्कोर 153 रन पर 5 विकेट है।

भारत बढ़ रही जीत की तरफ- 20 अगस्त 

भारत के चार विकेट खोने के बाद अब युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भारतीय टीम को जीत की तरफ बड़ा रहे हैं। एक तरफ जहां 36 रन पर संजू तो वहीं, दूसरी तरफ 25 रनों पर दीपक हुड्डा खेल रहे हैं।

भारत के हुए चार विकेट- 20 अगस्त, 05.35

आज भारतीय बल्लेबाज मेजबान जिम्बाब्वे की गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते हुए नजर आ रहे हैं। जिम्बाब्वे के गेंदबाज ल्यूक जॉन्गवे ने दिया भारत को चौथा झटका दिया। भारतीय बल्लेबाज शुभनम गिल 33 रन बनाकर जॉन्गवे का शिकार बने। अभी भारतीय टीम का स्कोर 97 रन पर 4 विकेट है।

भारत को लगा दूसरा झटका- 20 अगस्त, 04.56

कप्तान केएल राहुल के बाद शिखर धवन भी आज के मैच में सस्ते पर आउट हो गए। उन्होंने 33 रन बनाए और वह चिवंगा का शिकार बने।

वापसी के बाद फ्लॉप राहुल- 20 अगस्त, 04.32

लंबे वक्त के बाद टीम में कप्तान के रूप में शामिल हुए केएल राहुल आज जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लॉप रहे। वो विक्टर न्याउची के गेंद पर आउट हो गए।

राहुल और शिखर ने किया ओपन- 20 अगस्त, 04.21

शुभनम गिल की जगह इस मैच में शिखर धवन के साथ कप्तान केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं।

161 रन पर ऑलआउट हुई जिम्बाब्वे- 20 अगस्त, 03.52 pm 

तीम मैचों की दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे की पारी 161 रनों पर समाप्त हो गई। इसके बाद अब भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 162 रन बनाने होंगे। भारत की तरफ से सबसे सफलतम गेंदबाज शार्दुल ठाकुर बने। वहीं, दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स ने उनकी टीम के लिए सबस ज्यादा 42 रन बनाए।

कुलदीप को मिला उनका पहला विकेट- 20 अगस्त, 02.32 pm 

चाइनामैन के नाम से मशहूर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सिकंदर रजा को कैच आउट करवा दिया है। कट शॉट मारने की कोशिश में गेंद को हवा में खेलने की वजह से रजा ईशान किशन को कैच थमा बैठे। इस वक्त जिम्बाब्वे का स्कोर 72-5 है।

दूसरा झटका- 20 अगस्त- 01.40

शार्दुल ठाकुर ने इनोसेंट काइया को अपना पहला व टीम का दूसरा शिकार बना लिया है। इनोसेंट काइया 27 गेदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

सीराज ने टीम को दिलाई पहली सफलता- 20 अगस्त- 01.28 pm

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए ताकुडवनाशे को 7 रन पर किया है। इस दौरान विकेटकीपर संजू सैमसन के कैच पकड़ा। जिम्बाब्वे का स्कोर 9 ओवर के बाद 20 रन पर 1 विकेट है।

5 ओवक बाद मैच का हाल- 20, अगस्त- 01.07 pm

जिम्बाब्वे के पारी की शुरुआत काफी धीमी होती हुई दिखाई दे रही है। अभी पारी के 5 ओवर हो चुके हैं और इस वक्त तक जिम्बाब्वे ने मात्र 8 रन बनाए हैं और विकेट भी नहीं खोया है।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

तागुडवनाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिंकदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, टनका चिवंगा

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, भुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

भारत ने जीता टॉस 

सीरीज के दूसरे मैच में भी भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता है। पहले मैच की तरह ही टॉस जीतने के बाद केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

हरारे में भारत का इतिहास

भारतीय टीम के लिहाज से हरारे का मैदान उनके पक्ष में रहा है। टीम इंडिया ने अब तक हरारे स्थित स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ 17 मैच खेले हैं। इनमें से 15 बार भारत को जबकि सिर्फ दो बार जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की है।