newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Copa America final: पेरू को 3-2 से हराकर तीसरे स्थान पर रहा कोलंबिया

Copa America final: दूसरे हाफ में लुइस डियाज द्वारा किए गए दो गोलों की मदद से कोलंबिया ने पेरू को 3-2 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।

ब्रासीलिया। दूसरे हाफ में लुइस डियाज द्वारा किए गए दो गोलों की मदद से कोलंबिया ने पेरू को 3-2 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। समचाार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 82वें मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं और मैच पेनाल्टी शूटआउट की ओर जाता दिख रहा था लेकिन 94वें मिनट में गोल कर डियाज ने कोलंबिया को जीत दिला दी

एफसी पोरटो के लिए खेलने वाले विंगर ने 94वें के अलावा 66वें मिनट में भी गोल किया। कोलंबिया के लिए जुआन कआडराडो ने 49वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 किया था।

copa america peru2

पेरू के लिए योशीमार योतुन ने 45वें मिनट में गोल कर मैच का खाता खोला था। डियाज के गोल ने कोलंबिया को 2-1 से आगे कर दिया था लेकिन गियानलुका लापाडेला ने 82वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया था।

कोपा अमेरिका का फाइनल रविवार देर रात (भारतीय समयानुसार) दक्षिण अमेरिकी फुटबाल के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों -ब्राजील और अर्जेटीना के बीच खेला जाएगा।