newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind Vs Pak: मैदान में महामुकाबले से पहले ट्विटर पर भिड़ी भारत-PAK की कंपनियां, फैंस के बीच भी तकरार!

Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम है क्योंकि दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्डकप 2021 के सुपर-12 राउंड में ये पहला मैच है। ऐसे में दोनों टीमों की यही कोशिश होगी की वो अपनी शुरूआत जीत के साथ करें।

नई दिल्ली। 24 अक्टूबर, आज शाम भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच कड़ा महामुकाबला देखने को मिलेगा। इस पल का हर क्रिकेट फैन को इंतजार था। अब वो पल आ गया है जब कुछ घंटों की देरी के बाद दोनों देशों की टीमें मैदान में एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे होने वाला है लेकिन इस महामुकाबले से पहले ही ट्विटर पर भारत-PAK की कंपनियां आमने-आसने आ गई है।

india pak match

पहले ही लंबे अंतराल के बाद होने जा रहे इस मैच को लेकर ट्विटर पर माहौल बनना शुरू हो गया था कि अब इस जंग में दोनों देशों की कंपनियां भी शामिल हो गई है। एक ओर जहां भारत की ओर से Zomato ने इस मैच को लेकर एक ट्वीट किया तो दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से Careem Pakistan ने इसपर पलटवार किया। अब दोनों कंपनियों के साथ ही फैंस भी ट्विटर में छिड़ी इस जंग में उतर आए हैं।
दरअसल, मैच से पहले ज़ोमेटो ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ट्वीट करते हुए लिखा, “डियर पीसीबी, अगर आपको बर्गर और पिज़्जे की ज़रूरत है तो हम सिर्फ एक मैसेज ही दूर हैं।” ज़ोमेटो के इस ट्वीट के जवाब में करीम पाकिस्तान ने लिखा, “चिंता मत करो, हम उन्हें फ्री बर्गर और पिज़्जे डिलीवर कर रहे हैं और आपके लिए फैंटेस्टिक टी भी भेज रहे हैं।”


दोनों ही कंपनियों ने मैच से पहले एक दूसरे को निशाने पर लेने की कोशिश की है। महामुकाबले से पहले ट्विटर पर छिड़ी इस जंग पर लोगों जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ ट्विटर यूजर्र ने उस पाकिस्तानी फैन की वीडियो पोस्ट की जिसने पाकिस्तानी टीम की हार के बाद कहा था कि खिलाड़ी रातभर बर्गर-पिज्जे खाते रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसे में भी रहे जिन्होंने पीसीबी के लिए बीसीसीआई द्वारा पैसों का इंतज़ाम करने की बात कही।


आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम है क्योंकि दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्डकप 2021 के सुपर-12 राउंड में ये पहला मैच है। ऐसे में दोनों टीमों की यही कोशिश होगी की वो अपनी शुरूआत जीत के साथ करें। हालांकि, अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो अभी तक दोनों टीमों ने टी-20 वर्ल्डकप में पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में टीम इंडिया के हाथ जीत लगी है।