newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK Asia Cup 2022: एक बार फिर से हो जाइए महामुकाबले के लिए तैयार, शिकस्त देने की ये रही प्लानिंग

IND vs PAK: एशिया कप के पहले ही मैच में अपनी चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर भारत ने टी-20 विश्व कप 2021 में अपनी हार का बदला बखूबी लिया। इसके बाद अब भारतीय टीम का अपने खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा विश्वास बढ़ गया  है, लेकिन आने वाले मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान जैसी टीम को नजरअंदाज करने की भूल बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में भारत द्वारा पाकिस्तानियों को एक बार शिकस्त देने के बाद फिर से आने वाली 4 सितंबर रविवार को मुकाबला होना है। इस मैच में भी भारत के करोड़ों क्रिकेट दिवानों को अपनी टीम से विरोधियों को शिकस्त देने की उम्मीद रहेगी। हांलाकि मैच से पहले भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी रवींद्र जडेजा चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो चुके हैं, लेकिन उनकी जगह वर्तमान समय में शानदार फॉर्म से गुजर रहे अक्षर पटेल टीम में शामिल हो गए हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि जडेजा की टीम को कम ही कमी खलने वाली है, क्योंकि रवींद्र की तरह अक्षर पटेल भी गेंद औ बल्ले दोनों से ही अपना बेस्ट देने में सक्षम हैं। हांलाकि, अनुभव के मामले में अक्षर पटेल, जडेजा की तुलना में थोड़ा फीके नजर आते हैं। इसके अलावा यदि पाकिस्तानी टीम की बात करे तो उन्होंने बीते शुक्रवार को हांगकांग की टीम को शिकस्त दे दी है। इसके बाद अब उसको भारत के खिलाफ 4 सितंबर को मुकाबला खेलाना होगा। इस हिसाब से यह बात तो साफ है कि ये मुकाबला भी काफी रोमांचक होगा, क्योंकि इससे पहले वाला मैच भी काफी टक्कर का हुआ था।

virat kohli

भारत दे चुका है पाकिस्तान को पटकनी

एशिया कप 2022 में बीते 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीम लगभग 10 महीने बाद एक दूसरे के खिलाफ भिड़ी थी। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 147 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर में छक्का लगाकर  पाकिस्तान के हाथ से मैच छीन लिया। कुल मिलाकर भारतीय टीम ने 5 विकेट रहते इस मैच को अपने नाम किया।

mohommad rijvan

अगर फिर से पाकिस्तान को हराना है तो करना होगा ये काम 

भारतीय टीम के इस वक्त हौंसले बुलंद हैं। एशिया कप के पहले ही मैच में अपनी चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर भारत ने टी-20 विश्व कप 2021 में अपनी हार का बदला बखूबी लिया। इसके बाद अब भारतीय टीम का अपने खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा विश्वास बढ़ गया  है, लेकिन आने वाले मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान जैसी टीम को नजरअंदाज करने की भूल बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। वैसे भी पाकिस्तानी टीम इस वक्त बीते दो-तीन सालों के मुकाबले अच्छे स्तर पर खेल का प्रदर्शन कर रही है। ये एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और उसके दो प्रमुख खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रमश: दुनिया के पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज बने हुए हैं। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि यदि भारतीय टीम को रविवार 4 सितंबर को होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करनी हो तो इन दोनों बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा। इसके अलाव पिछले टी-20 विश्व कप से लगातार ही देखा गया है कि पाकिस्तान के सामने भारतीय टॉप 3 बल्लेबाज सस्ते में आउट हो रहे हैं। ऐसे मे टीम इंडिया को पाकिस्तान के सामने अच्छा स्कोर बनाने के लिए टॉप आर्डर का रन बनाना बेहद जरूरी होगा।