newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Novak Djokovic: नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के वैक्सीनेशन पर बढ़ा विवाद, ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया वीजा

Novak Djokovic: ऑस्ट्रेलियन ओपन के चैंपियन नोवाक जोकोविच के वैक्सीनेशन को लेकर, पहले से ही विवाद चल रहा है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए, उन्हें वैक्सीन से छूट दी गई थी, जिसका पहले ही ऑस्ट्रेलिया में काफ़ी विरोध हुआ था। इस विवाद पर ऑस्ट्रेिलिया के पीएम स्कॉिट मॉरिसन का कहना है कि यहां नियम सबके लिए बराबर हैं।

नई दिल्ली। दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया में वीजा रद्द होने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। ये पूरा विवाद, उस समय शुरु हुआ, जब ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए, सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच मेलबर्न पहुंचे। जोकोविच को मेलबर्न हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया और उन्हें बताया गया कि वो ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश के नियमों को पूरा नहीं करते हैं, इसलिए उनका वीजा रद्द कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने बताया कि जोकोविच ने वैक्सीनेशन से छुट वाली वीज़ा के लिए अनुरोध नहीं किया था लेकिन टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि जोकोविच को चिकित्सकीय छूट दी गई थी।

novak djokovic BREAKING

ऑस्ट्रेलियन ओपन के चैंपियन नोवाक जोकोविच के वैक्सीनेशन को लेकर, पहले से ही विवाद चल रहा है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए, उन्हें वैक्सीन से छूट दी गई थी, जिसका पहले ही ऑस्ट्रेलिया में काफ़ी विरोध हुआ था। इस विवाद पर ऑस्ट्रेिलिया के पीएम स्कॉिट मॉरिसन का कहना है कि यहां नियम सबके लिए बराबर हैं। हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉहट मॉरिसन नियमों की सख्ती की बात कर रहे हों, लेकिन इसपर कई सवाल उठ रहे हैं।

सवाल ये है कि पहले जोकोविच को वैक्सीनेशन की छूट कैसे दी गई ? अगर जोकोविच के वीज़ा में दिक्कतें थीं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने और ऑस्ट्रेलिया आने की अनुमित क्यों दी गई ? वैक्सीन से छूट सिर्फ जोकोविच को नहीं बल्कि 26 और खिलाड़ियों को दी गई है। फिर सिर्फ जोकोविच का वीजा क्यों रद्द किया गया ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Novak Djokovic (@djokernole)

ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत मेलबर्न में 17 जनवरी से होनी है। जोकोविच पहले नौ बार ये टूर्नीमेंट जीत चुके हैं। जोकोविच इस फैसले के लिए कानूनी तौर पर अपील कर सकते हैं या तो नए वीजा के लिए अप्लावई कर सकते हैं। अब इस पूरे मामले पर जोकोविच की क्या रणनीति रहती है, इसका इंतजार दुनिया के साथ-साथ टेनिस प्रेमियों को भी है।