newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cricket News : एशिया कप खेले पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, न्यूट्रल वेन्यू में खेले जाएंगे मैच

Cricket News : जय शाह ने कहा, ‘एशिया कप के वेन्यू को लेकर हम लोगों ने आम सहमति से फैसला लिया है कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी।’

नई दिल्ली। (बीसीसीआई)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ACC) के सेक्रेटरी और एशियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने यह साफ तौर पर कहा है कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होगा या नहीं यह समय बताएगा। आपको बता दें एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) करेगा और फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना है। BCCI की वार्षिक जनरल मीटिंग में इस बारे में वित्तर से चर्चा हुई।गौरतलब है कि बीसीसीआई एजीएम में घोषणा हुई कि सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष की कुर्सी संभाल रहे हैं।

इसके साथ ही बीसीसीआई ने ये भी फैसला लिया है कि टीम इंडिया 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और ऐसे में इस टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाए। वहीं एक खबर के अनुसार जय शाह ने कहा, ‘एशिया कप के वेन्यू को लेकर हम लोगों ने आम सहमति से फैसला लिया है कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी।’

गौर करने वाली बात ये भी है कि भारतीय क्रिकेट टीम 2008 के बाद से पाकिस्तान नहीं गई है। 2008 एशिया कप खेलने के लिए भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान पहुंची थी। ये बात दुनिया को पता है कि दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के चलते लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप के दौरान ही खेले जाते हैं। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला होता भी है तो वह पाकिस्तान से बाहर खेला जाता है।