newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

INDvsNZ: दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका, बाहर हुए ये तीन बड़े खिलाड़ी, जानिए वजह

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और ऑलराउंडर रवेंद्र जडेजा चोट लगने के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे।

Ishant, Rahane, Jadeja ruled out of 2nd Test due to niggles.

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और ऑलराउंडर रवेंद्र जडेजा चोट लगने के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम करने के लिए कहा है। चूंकि बुधवार और गुरुवार को बारिश के कारण गीली जमीन की स्थिति के कारण यहां मैच की शुरुआत में देरी हुई, इसी दौरान बीसीसीआई ने खबर दी कि तीन वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ी मैच में नहीं खेलेंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ईशांत शर्मा बायीं तरफ छोटी उंगली में चोट लगने के कारण बाहर हैं, जडेजा के दाहिने हाथ में चोट है, जबकि रहाणे को बायीं ओर थोड़ा सा खिंचाव है। तीनों को कानपुर में पहले टेस्ट के अंतिम दिन के दौरान चोट लगी है। सभी खिलाड़ी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।”

इस प्रकार टीम में तीनों की अनुपस्थिति ने मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव या जयंत यादव, जडेजा की जगह ले सकते हैं।