newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ishan Kishan: सामने आई ईशान किशन के अफगानिस्तान के साथ टी 20 टीम में शामिल ना होने की वजह!, जानकर चौंक जाएंगे आप

Ishan Kishan, IND vs AFG T20 Series: हैरान करने वाली बात ये है कि ईशान किशन को शानदार प्रदर्शन के बाद भी एक भी मैच खेलने का मौके नहीं दिया गया। हालांकि बाकि खिलाड़ियों का अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला। जिसकी वजह से इस खिलाड़ी ने मेंटल फटीग की वजह से साउथ अफ्रीका का दौरा बीच में छोड़कर भारत वापस लौट आया।

नई दिल्ली। भारत के युवा टैलेंटेड बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ सालों से लगातार भारतीय टीम में खेल रहे है। लेकिन अचानक से टीम में जगह नहीं मिलने पर सभी हैरान है साथ ही सवाल करने लगे है कि आखिरकार ईशान किशन को टीम से बाहर क्यों किया गया है? आपको बता दें जब-जब ईशान किशन को मौके मिले हैं उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। मगर टीम में कम्पटीशन की वजह ज्यादातर समय अच्छा खेल दिखाने के बावजूद बेंच पर ही इस खिलाड़ी को बैठना पड़ा है। ईशान किशन ने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ा। हालांकि सीनियर खिलाड़ी की टीम में वापसी की वजह से ईशान को बाहर जाना पड़ा। ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि जब कोई खिलाड़ी दोहरा शतक लगाए और उसे बाहर बैठना पड़े।

Ishan Kishan

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, शुभमन गिल डेंगू की वजह से शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। जिसकी वजह से ईशान किशन को वर्ल्ड कप के शुरुआती 2 मैच में खेलने का मौका मिला। जिसमें इस खिलाड़ी ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन गिल के टीम में आते ही फिर से ईशान को टीम से बाहर कर दिया गया। वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैच की टी-20 सीरीज खेली। जिसमें ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 मैच में 2 अर्धशतकीय पारी खेली। उसके बाद उन्हें रेस्ट दे दिया गया और भारत ने इस सीरीज को जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया, जहां भारत ने 3 टी 20 मैच, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले। लेकिन ईशान किशन को अफ्रीका के साथ सीरीज में भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया।

Rahul Dravid & Ishan Kishan

हैरान करने वाली बात ये है कि ईशान किशन को शानदार प्रदर्शन के बाद भी एक भी मैच खेलने का मौके नहीं दिया गया। हालांकि बाकि खिलाड़ियों का अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला। जिसकी वजह से इस खिलाड़ी ने मेंटल फटीग की वजह से साउथ अफ्रीका का दौरा बीच में छोड़कर भारत वापस लौट आया।

सामने आई ईशान किशन की टी20 में ना होने की वजह!

ईशान किशन का टीम में ना होना फैंस को हैरान कर रहा है। जिसके बाद लगातार इस बात की चर्चा होने लगी की आखिर ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में मौका क्यों नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशान किशन का साउथ अफ्रीका का दौरा बीच में छोड़ना कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को पसंद नहीं आया। शायद यही कारण है कि टीम में ईशान को जगह नहीं दी गई। ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या टी 20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में भी ईशान किशन नहीं होंगे। आपको बता दें कि अभी के हालात देखकर तो यही लग रहा है लेकिन अगर ईशान किशन को अब टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनानी है तो आईपीएल में इस खिलाड़ी को अपने बल्लेबाजी से आग लगानी होगी। अन्यथा भारतीय टीम में इस खिलाड़ी का आना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन हो जाएगा।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। विराट और रोहित ने करीब 1 साल टीम वापसी कर रहे हैं और ईशान किशन जो इस टीम का काफी समय से टीम का हिस्सा था उसे टीम में जगह तक नहीं दी गई।