newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG Semifinal: टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची इंग्लैंड, टीम इंडिया को 10 विकेट से दी पटखनी

IND vs ENG Semifinal Live Score: इससे पहले कल खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। अब दोनों टीम में से जो मैच जीतेगी वो फाइनल में पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी।

नई दिल्ली। टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया है। टीम इंडिया की सेमीफाइनल में शर्मनाक हार हुई है। इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत का टी20 विश्व कप जीतने का सपना भी टूट गया है। वहीं अब इंग्लैंड की फाइनल में पाकिस्तान के साथ भिड़त होगी। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने 16 ओवर में ये टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। जोस बटलर और एलेक्स की शानदार बल्लेबाजी के आगे भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए। जिसका नतीजा ये है कि भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

इंडिया की तरफ विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल महज 5 रन बनकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले कल खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

अपडेट-

इंग्लैंड ने 9 ओवर में बिना विकेट खोए 91 रन बना लिए है। जिसके बाद इंग्लैंड को मैच को जीतने के लिए अब 78 गेंदों में 66 रनों की जरूरत है। इंग्लिश टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।

इंग्लिश टीम ने शानदार शुरुआत की है। इंग्लिश टीम के बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन बना लिए है। क्रीज पर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स  मौजूद हैं। टीम के के सभी गेंदबाज बेअसर साबित हो रहे हैं।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 169 रनों का टारगेट

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली। पांड्या ने 33 गेंद की 63 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े। हार्दिक पांड्या अंतिम गेंद पर हिटविकेट आउट हुए।

भारत का स्कोर 150 के पार हो गया है। हार्दिक ने अर्धशतकीय पारी खेली है।

टीम का चौथा विकेट गिर गया है। विराट कोहली 50 रन बनाकर आउट हो गए है। क्रिस जार्डन ने कोहली को आदिल के हाथों कैच आउट करवाया।

16 ओवर के बाद ने भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए है।

टीम इंडिया ने अपने 100 रन पूरे कर लिए है। कोहली ने एक बार फिर शानदार पारी खेली है। इसके साथ विराट टी 20 में 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए है।

12 ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट पर 77 रन बना लिए है। क्रीज पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या मौजूद है।

टीम का तीसरा विकेट गिर गया है। आदिल रशीद ने सूर्यकुमार यादव को 14 रन बनाकर पवेलियन भेज दिया है।

10 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए है। क्रीज पर विराट कोहली 26 और सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर खेल रहे है।

टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट हो गए है। क्रिस जॉर्डन रोहित शर्मा को कैच आउट करवाया है। 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 51 रन है।

5 ओवर के बाद की समाप्ति पर भारत ने 5 ओवर एक विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए है। क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूद है।

टीम इंडिया को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा है। क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया।

इंग्लैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता