newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आस्ट्रेलिया में स्मिथ और वार्नर के टीम में न होने से जीता था भारत : वकार

वकार यूनिस ने कहा कि भारत 2018 में आस्ट्रेलिया में इसलिए जीत सका क्योंकि उस समय मेजबान टीम के पास स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे।

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस का मानना है कि भारत 2018 में आस्ट्रेलिया में इसलिए जीत सका क्योंकि उस समय मेजबान टीम के पास स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे।

Waqar Younis

वकार ने स्थानीय पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “मैं भारत से किसी तरह की श्रेय नहीं लेना चाहता हूं। उन्होंने अच्छा खेला था और वह बेहद शानदार टीम है।

Waqar Younis

लेकिन हां, इसमें कोई शक नहीं है कि जब वो आस्ट्रेलिया में जीते तो आस्ट्रेलिया टीम बुरे दौर से गुजर रही थी। ड्रेसिंग रूम में भी समस्याएं थीं। उनकी टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे।”

Steve Smith and David Warner
स्मिथ और वार्नर उस समय बॉल टेम्परिंग के कारण लगे प्रतिबंध के चलते टीम से बाहर चल रहे थे।