newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND W vs ENG W: ताबड़तोड़ बल्लेबाज किरण नवगीरे टीम में शामिल, झूलन खेलेंगी लॉर्ड्स में अपना अंतिम मैच

Kiran Navgire: इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी किरण नवगीरे को टीम के चयनकर्ताओं ने टी-20 चैलेंज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टीम में शामिल कर इनाम दिया है।

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की एक अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय महिला टीम को बुलंदियों तक पहुंचाने वाली इस अहम महिला खिलाड़ी को आगामी इंग्लैंड के दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले 40 साल की झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी मैच बीते मार्च महीने में  खेला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झूलन गोस्वामी इस सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा भी कह सकती हैं। झूलन गोस्वामी के अलावा टी-20 चैलेंज में अपनी शानदार छाप छोड़ने वाली आक्रमक बल्लेबाज किरण नवगीरे को भी चयनकर्ताओं ने पहली बार छोटे प्रारूप की टीम में शामिल किया है। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय महीला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर दो हफ्ते के लिए जा रही है। इस दौरान टीम को तीन-तीन टी-20 और वनजे मैच खेलने हैं।

jhullan goswami

कौन हैं किरण नवगीरे? 

इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी किरण नवगीरे को टीम के चयनकर्ताओं ने टी-20 चैलेंज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टीम में शामिल कर इनाम दिया है। किरण महाराष्ट्र की रहने वाली है और वह घरेलू क्रिकेट के लिए नगालैंड की तरफ से खेलती हैं। किरण ने बीते दिनों टी-20 चैलेंज में वेलोसिटी की तरफ से ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 34 गेंदों में ताबड़तोड़ 69 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने पांच छक्के भी लगाए।

kiran 1

लॉर्ड्स पर कहेंगी क्रिकेट को अलविदा

इसके अलावा यदि बात करें अनुभवी भारतीय महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तो बता दें कि इस साल के मार्च में उन्होंने अपना अंतिम वनजे मैच खेला था। इसके बाद भारतीय महील टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में माना जा रहा था कि झूलन गोस्वामी भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल अब वो इंग्लैंड के साथ होने वाली टी-20 और वनजे सीरीज के लिए टीम में शामिल हो गई हैं। अब माना जा रहा है कि झूलन गोस्वामी लॉर्ड्स के मैदान में अपना अंतिम मैच खेलेंगी। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की दिग्ग्ज गेंदबाज झूलन गोस्वामी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि ये मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाना है। वर्तमान समय में झूलन गोस्वामी दुनिया की टॉप विकेट टेकर हैं। झूलन के नाम कुल 352 इंटरनेशनल विकेट हैं। उन्होंने 252 वनजे मैच, 44 टेस्ट और 56 टी-20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।