newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Danish Kaneria News: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने PCB पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘मैं सनातनी हिन्दू हूं, अफरीदी नमाज के लिए…’

Danish Kaneria News: हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा- ‘भारत में भी खिलाड़ी पूजा करते हैं, विराट कोहली-रोहित शर्मा भी पूजा करते हैं। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी नमाज पढ़ते होंगे, लेकिन उन्होंने कभी इनकी तरह दिखावा नहीं किया और वह कभी मैदान पर नमाज पढ़ते नहीं दिखे।’

नई दिल्ली। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए क्रिकेट जगत में हलचल पैदा कर दी है। पूर्व पाक क्रिकेटर ने पीसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तानी टीम दोस्ती-यारी पर बनाई गई टीम है। दानिश ने कई संगीन आरोप लगाए। उन्होंने ये भी कहा कि कभी भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के किसी भी मेंबर ने उनको सपोर्ट नहीं किया। इसके साथ ही पाकिस्तानी स्टार स्पिनर ने ड्रेसिंग रूम कल्चर को लेकर भी खुलकर बात की। दानिश ने ये भी कहा कि उनके पास नमाज को लेकर भी फ़ोन आते थे। उन्होंने टीवी चैनल आज तक को हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा- ‘भारत में भी खिलाड़ी पूजा करते हैं, विराट कोहली-रोहित शर्मा भी पूजा करते हैं। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी नमाज पढ़ते होंगे, लेकिन उन्होंने कभी इनकी तरह दिखावा नहीं किया और वह कभी मैदान पर नमाज पढ़ते नहीं दिखे।’

जय श्री राम को लेकर कनेरिया ने कही बड़ी बात

दानिश कनेरिया ने जय श्री राम के नारे को लेकर कहा, ‘इनके कोच कहते हैं कि दिल-दिल पाकिस्तान का नारा नहीं बजा पहले जय श्री राम बजा तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जय श्री राम एक ग्रीटिंग है, वो आपका स्वागत कर रहे हैं।’ आगे दानिश ने अपने इंटरव्यू में पाकिस्तान में बसे हिन्दुओं को लेकर बात की और कहा- ‘पाकिस्तान में सालों से जो होता आ रहा है वो रिपोर्ट तक नहीं होता है। मैं उसके खिलाफ आवाज उठाउंगा।’ आगे वो कहते हैं कि- ‘मैं एक सनातनी हूं और हिंदू समुदाय के लिए आवाज उठाउंगा। मैं चाहूंगा कि इंडिया का हर व्यक्ति और मीडिया ये आवाज उठाए।’ इतना ही नहीं आगे कनेरिया ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई से अपील की है कि उनपर लगे गलत बैन को हटवाने में उनकी मदद करें।

इंजमाम और शोएब अख्तर ने काफी सपोर्ट किया

दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि- ‘भगवान की कृपा से मेरा करियर ग्राफ बहुत अच्छा चल रहा था। मुझे इंजमाम उल-हक और शोएब अख्तर ने बहुत सपोर्ट किया है। हालांकि, शाहिद अफरीदी ने मुझे बहुत परेशान किया, सताया है। वो मेरे साथ खाना तक नहीं खाते थे, इतना ही नहीं हमेशा मुझसे मेरा धर्म परिवर्तन करने की बातें करते थे। मेरा धर्म मेरे लिए सब-कुछ है।’

मैं हार्ड कोर सनातनी हूं- दानिश कनेरिया

आगे दानिश कनेरिया ने बताया कि – ‘मैंने अगर धर्म परिवर्तन कर लिया होता तो आज मेरी ये स्थिति नहीं होती। मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बन गया होता। मैं हार्ड कोर सनातनी हूं। मैं सनातन धर्म को बहुत प्यार करता हूं। मेरे लिए मेरा धर्म ही सबकुछ है। काम न मिले, कुछ न मिले, लेकिन धर्म है तो सबकुछ है। मुझे बहुत बोला गया कि धर्म परिवर्तन कर लो। मैंने कहा जय श्री राम।’

दानिश ने वर्तमान वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की स्थिति पर कहा कि ये टीम टॉप 4 में भी पहुंच जाए तो बड़ी बात होगी, जीतना तो दूर की बात है। जैसे हमारा देश दूसरे के प्रदर्शन पर आश्रित है, वैसे ही हमारी टीम का हाल।