newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फ्रेंच ओपन 2020 को ले कर बड़ी खबर, 27 सितंबर से हो सकता हैं शुरू

फ्रेंच ओपन 2020 को 27 सितंबर से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले इसका आयोजन 24 मई से सात जून तक होना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था।

पेरिस। फ्रेंच ओपन 2020 को 27 सितंबर से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले इसका आयोजन 24 मई से सात जून तक होना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था। टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने की शुरूआती तारीख 20 सितंबर से रखी गई थी, लेकिन ली पेरिसियन न्यूजपेपर्स की रिपोर्ट के अनुसार इसका आयोजन 27 सितंबर से शुरू हो सकता है।

French Open
इसके स्थगन की घोषणा पहली बार मार्च में किया गया था क्योंकि उस समय कोरोना महामारी से लड़ने के लिए फ्रांस में लॉकडाउन शुरू हो गई थी। इस फैसले पर कई खिलाड़ियों ने हैरानी भी जताई थी क्योंकि उनका कहना था कि यह फैसला लेने से पहले उनसे विचार नहीं किया गया।

Jammu Kashmir Corona icon
कोरोनावायरस महामारी के कारण सभी तरह की खेल गतिविधियां रूकी हुई है। विंबलडन टूर्नामेंट 2020 को तो रद्द ही कर दिया गया है। 1945 के बाद यह पहली बार हुआ है जब विंबलडन को रद्द किया गया है। यह 29 जून से 12 जुलाई तक के बीच खेला जाना था।

हालांकि अभी अमेरिकी ओपन और रोजर्स कप को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। बता दें कि कोरोना के चलते कई खेल टूर्नामेंट रद्द या फिर स्थगित हो चुके हैं। ऐसे में फ्रेंच ओपन का शुरू होना काफी दिलचस्प हैं।