newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CWG 2022: भारत के लाल रवि दहिया ने कॉमनवेल्थ में बढ़ाया देश का मान, पाकिस्तानी खिलाड़ी अली असद को चटाई धूल

CWG 2022: अब सभी को उस पल का इंतजार है, जब उनकी भिड़ंत अपने विरोधी खिलाड़ी से फाइनल में होगी। यकीनन, दोनों के बीच फाइनल का मुकाबला को रोमांचक होगा। जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी रहेंगी। अब ऐसे पूरे देश को उनसे फाइनल के मैच में बेहद उम्मीदें हैं। फिलहाल, फाइनल में उनके द्वारा जगह बनाए जाने के बाद से पूरे देश में खुशी की लहर है।

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ में लगातार हिंदुस्तानी खिलाड़ियों का जलवा जारी है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का कोई सानी नहीं है। जहां देखो वहीं सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तानी खिलाड़ियों का ही डंका बज रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स में कभी किसी खिलाड़ी के गोल्ड जीतने की खबर प्रकाश में आ रही है, तो कभी किसी खिलाड़ी के द्वारा चांदी जीतने की खबर प्रकाश में आ रही है। अब इसी बीच कॉमनवेल्थ से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, खबर है कि कुश्ती में हिंदुस्तानी खिलाड़ी रवि दहिया ने मेंस फ्री स्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में पाकिस्तान के पहलवान अली असद को सेमीफाइनल में 14-4 से हराकर फाइनल में बनाई जगह। अपना सिल्वर मेडल किया पक्का।

अब सभी को उस पल का इंतजार है, जब उनकी भिड़ंत अपने विरोधी खिलाड़ी से फाइनल में होगी। यकीनन, दोनों के बीच फाइनल का मुकाबला बेहद रोमांचक होगा। जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी रहेंगी। अब ऐसे पूरे देश को उनसे फाइनल के मैच में बेहद उम्मीदें हैं। फिलहाल, फाइनल में उनके द्वारा जगह बनाए जाने के बाद से पूरे देश में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह हर कोई उन्हें बधाई दे रहे हैं। सभी की उनसे पूरी उम्मीदें है कि फाइनल में भी रवि दहिया शानदार प्रदर्शन करते हुए कम से गोल्ड तो अपने नाम करेंगे ही।

CWG 2022: रवि दहिया ने पाकिस्तानी पहलवान को किया चित, सिल्वर मेडल किया पक्का

अब ऐसे में आगामी दिनों में फाइनल मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तक के लिए आप कॉमनवेल्थ से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम