newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA 2022: फुटबॉल प्रेमियों को कतर ने किया निराश, बियर से लेकर महिलाओं के कपड़ों पर लगाई ढ़ेरों पाबंदियां..

FIFA World cup 2022: पहले तो आप यह जान लीजिए की कतर एक इस्लामिक देश है। जहां इस्लामिक कानून के अनरूप सारे फैसले लिए जाते हैं। अब इसी बीच आगामी फीफा वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिए गए फैसलों को भी इस्लामिक चश्मे से देखा जा रहा है। इस बार फीफा वर्ल्ड कप में आने वाले प्रशंसकों को शराब, ड्रग्स और सेक्स से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

नई दिल्ली। यूं तो हमारे समाज में बेशुमार मसलों को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार रहता है। लोकतांत्रिक देशों में तो लोग खुलकर अपनी राय जाहिर करते हैं, लेकिन जब चर्चा महिलाओं के मुद्दे को लेकर होती है, तो लोग खासा संवेदनशील हो जाते हैं। महिलाओं की सुरक्षा से लेकर महिलाओं के पहनावे तक को लेकर चर्चाओं का पारा अपने चरम पर रहता है। कुछ लोग महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले विशेष परिधान का विरोध करते हैं, तो कुछ वकालत करते हैं। वहीं, कुछ लोग महिलाओं को मिलने वाली आजादी का विरोध करते हैं, तो कुछ वकालत। इस बीच फीफा वर्ल्ड कप को लेकर नए नियम जारी हुए हैं, जिसमें महिलाओं के पहनावे से लेकर पेय पदार्थों तक का जिक्र किया गया है।

पहले तो आप यह जान लीजिए की कतर एक इस्लामिक देश है। जहां इस्लामिक कानून के अनरूप सारे फैसले लिए जाते हैं। अब इसी बीच आगामी फीफा वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिए गए फैसलों को भी इस्लामिक चश्मे से देखा जा रहा है। इस बार फीफा वर्ल्ड कप में आने वाले प्रशंसकों को शराब, ड्रग्स और सेक्स से दूर रहने की हिदायत दी गई है। उधर, महिलाओं को विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं कि वह छोटे कपड़े पहनकर स्टेडियम में ना आए। वहीं, यह भी कहा गया है कि अगर कोई उपरोक्त नियमों में से किसी भी नियम का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ऑफेंसिव स्लोगन लिखे गए पोशाक पहने हुए शख्स को भी स्डेयिम में जाने की इजाजत नहीं है।

Fifa World Cup 2022: 'कतर को वर्ल्ड कप देना बड़ी भूल', ऐसा क्यों बोले फीफा के पूर्व अध्यक्ष - fifa world cup 2022 qatar is mistake former fifa president sepp blatter know

इसके साथ ही आगामी फीफा वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कतर सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि स्टेडियम में आने पुरुष और महिलाए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वो पारदर्शी कपड़े पहनने गुरेज करें। अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा स्टेडियम में होने वाली तमाम गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए रखने के लिए 1500 से भी अधिक कैमरे लगाए गए हैं। वहीं, कुछ लोग इन फैसलों का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग समर्थन भी कर रहे हैं। ऐसे में बतौर पाठक आपका फीफा वर्ल्ड कप को लेकर जारी हुए नियमों पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।