newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup: गौतम गंभीर ने इस टीम को बताया सभी टीमों पर खतरा, कहा- इसे हल्के में न लें

T20 World Cup: गंभीर ने अफगानिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि इस टीम को आपको हल्के में नहीं लेना चाहिए। राशिद खान जैसे खिलाड़ी किसी की भी परेशान बढ़ा सकते हैं। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। जिसमें टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

नई दिल्ली। कुछ ही समय में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होना है ऐसे में सभी टीमों ने जीत के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है। वर्ल्ड कप के लिए दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड की ओर से अपनी-अपनी टीमों की घोषणा भी की जा चुकी है। इस बीच अब भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सभी टीमों को अफगानिस्तान से बचकर रहने की सलाह दी है।
गौतम गंभीर ने कहा है कि राशिद खान की अगुआई वाली टीम को हलके में लेने की गलती न करें। गंभीर ने कहा कि दुनिया भर की टी-20 लीग में मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और कप्तान राशिद खान जैसे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था।

t 20

गंभीर ने कहा, ‘आप अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले सकते। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अगर आप किसी एक टीम के बारे में बात करना चाहते हैं जो इस टूर्नामेंट में वास्तविक अंडरडॉग होगी, तो वह अफगानिस्तान होनी चाहिए। इसके अलावा, उनके पास राशिद खान, मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी हैं, आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते।’

t 20..

गंभीर ने आगे कहा, ‘हां टी-20 फॉर्मेट में कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है क्योंकि यह बहुत ही इंडीविजुअल फॉर्मेट है लेकिन हमें किसी को भी हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए। गंभीर ने अफगानिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि इस टीम को आपको हल्के में नहीं लेना चाहिए। राशिद खान जैसे खिलाड़ी किसी की भी परेशान बढ़ा सकते हैं। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। जिसमें टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।