newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: GT के खिलाड़ियों को CM भूपेंद्र पटेल ने किया सम्मानित, BCCI सचिव जय शाह ने ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर्स के लिए खोला खजाना

IPL 2022: गुजरात टाइटंस (GT) की इस ऐतिहासिक जीत पर सूबे के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने टीम को बधाई दी। इस जीत के बाद आज एक समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री ने गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या को स्मृति चिन्ह भेट किया और टीम सभी खिलाड़ियों के इस जीत के लिए बधाई दी।

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का सीजन आईपीएल के डेब्यू सीजन को गुजरात टाइटंस (GT) अपने नाम कर लिया है। गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने आईपीएल का 15वां सीजन में पहली बार भाग लेते हुए राजस्थान रायल्स (RR) की टीम को हराकर अपने नाम किया। आईपीएल 2022 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। फाइनल मैच को देखने के लिए पूरे देशभर से लोग आए थे और इस दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों की मौजूदगी से खचाखच भरा हुआ था। आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों का लक्ष्य गुजरात टाइटंस (GT) की टीम के सामने रखा था। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने इसको लक्ष्य को 18.1 ओवर में पूरा कर लिया। इस जीत के हीरो गुजरात टीम की अगुवाई करने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या रहे। हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी औ गेंदबाजी दोनों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंन 3 विकेट लिए और 34 रनों की अहम पारी खेली।

भूपेंद्र पटेल ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित



गुजरात टाइटंस (GT) की इस ऐतिहासिक जीत पर सूबे के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने टीम को बधाई दी। इस जीत के बाद आज एक समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री ने गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या को स्मृति चिन्ह भेट किया और टीम सभी खिलाड़ियों के इस जीत के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने विचार भी रखे। जिसमें बात करते हुए टीम के ओपनर बल्लेबाज और विकेटकीपर रिद्दिमान साहा ने कहा कि, ‘बंगाल का होने के बाद भी गुजराती खाना मेरा पसंदीदा खाने में से एक है। गुजरात टीम में सभी खिलाड़ियों के बीच अच्छा माहौल है। ये ही हमारी जीत का राज है।’ इसके साथ ही टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा कि, ‘मुझे गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है।’

आईपीएल चैंपियन बनने के बाद गुजरात टाइटंस अहमदाबाद में रोड शो कर अपने फैंस और सपोर्ट्स का शुक्रियादा कर रही है। यह रोड शो उस्मानपुरा रिवरफ्रंट से शुरू होकर और विश्वकुंज रिवरफ्रंट पर खत्म होगा।

 जय शाह ने ग्राउंडमैन और क्यूरेटर के लिए खोला खजाना

आईपीएल 2022 का समापन हो गया है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए खजाना खोल दिया है। BCCI के सचिव जय शाह ने आईपीएल के समापन के बाद सोमवार यानी 30 मई 2022 को एक ट्विट करके जानकारी दी। जिसमें उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि बोर्ड क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को 1.25 करोड़ रुपये की राशी इनाम देगा। 6 स्टेडियम के लिए अलग-अलग इनामी राशि है। जय शाह ने अपने दूसरे ट्वीट में बताया कि मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (ब्रेबोर्न स्टेडियम), वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डन्स और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को 12.5-12.5 लाख रुपये मिलेंगे।