newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs HK Teams Squad: बड़े उलटफेर के लिए भारत के खिलाफ उतरेगी हांगकांग की टीम, कुछ ऐसा है दोनों का स्क्वॉड

Asia Cup: भारतीय टीम बुधवार को हांगकांग के साथ होने वाले मुकाबले में जीतकर ग्रुप स्टेज में अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी, तो वहीं दूसरी तरफ हांगकांग की टीम किसी बड़े उलटफेर के साथ मैदान में उतरने के मूड में होगी।

नई दिल्ली। कई लोगों को एशिया कप की टीम जैसे अफगानिस्तान और हांगकांग को हल्के में ले रहे हैं, लेकिन ऐसी सोच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा व मैनेजमेंट की नहीं है। 31 जुलाई को भारत का अपने ग्रुप की टीम हांगकांग के साथ दूसरा मुकाबला होने वाला है। ऐसे में कमजोर मानी जानी वाली टीमें भी मैच में बड़ा उलटफेर करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि अफगानिस्तान ने अपने पहले ही मैच में श्रीलंका की टीम को मात दे डाली थी। ये बात भारतीय टीम के मन में जरूर होगी। भारतीय टीम बुधवार को हांगकांग के साथ होने वाले मुकाबले में जीतकर ग्रुप स्टेज में अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी, तो वहीं दूसरी तरफ हांगकांग की टीम किसी बड़े उलटफेर के साथ मैदान में उतरने के मूड में होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि ये मुकाबला भी काफी रोमांचक हो सकता है। इस मैच में दोनों ही टीमें अपने पूरे दमखम के साथ मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो हाथ करती हुई दिखाई देंगी। आइए अब आपको दोनों टीमों के स्क्वॉड की जानकारी दे देते हैं।

rohit sharma and nijakat khan

भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

indian team

हांगकांग का स्क्वॉड

निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी, गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद

hongcong team player

हांगकांग के साथ मुकाबले के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम का मुकाबला अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ हो सकता है। 28 अगस्त को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दे दी है। इसके बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने चार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजा तो वहीं, दूसरी तरफ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने खेल के दोनों प्रारूप गेंदबाजी व बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखाते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया।